नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के बीच अब कचरे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। स्वाति मालीवाल आज पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान कूड़ा फेंकने पहुंचीं।
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि आज पूरा शहर कूड़ेदान में बदल गया है। मैं यहां अरविंद केजरीवाल से बात करने आई हूं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि ‘सुधर जाओ वरना जनता सुधर देगी’। आगे कहा कि मैं न तो उनके गुंडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से डरती हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved