नई दिल्ली. दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (APP) की मौजूदा राज्यसभा सांसद (MP) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने खुद के साथ हुई मारपीट के मामले में सीएम (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पीए (PA) विभव कुमार (Vibhav Kumar) के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है. FIR रजिस्टर करने के बाद नॉर्थ डिस्ट्रिक की पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच पूरे केस की जांच में जुट गई है. सबसे पहले दिल्ली पुलिस की टीम देर रात विभव कुमार के घर पहुंची जहां वो नहीं मिले. घर पर उनकी पत्नी मौजूद थीं.
वहीं राष्ट्रीय महिला महिला आयोग ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए विभव कुमार से आज सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है. विभव कुमार को गुरुवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया था. केजरीवाल लखनऊ में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए थे.
10 टीमें जांच में जुटी
पुलिस अब पूरे घटना की टाइमलाइन बनाकर सीक्वेंस बना रही है. सीक्वेंस के हिसाब पुलिस सीसीटीवी तलाशने की कोशिश करेगी कि विभव कहां हो सकता है. इसके हिसाब से जांच आगे बढ़ेगी. आज महाराष्ट्र में INDIA ब्लॉक की रैली है, पुलिस को शक है कि विभव महाराष्ट्र चला गया होगा. पुलिस की करीब 10 टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी हैं, जिसमें से चार टीमें विभव की लोकेशन का पता लगा रही हैं.
इससे पहले पुलिस बीती रात पीड़िता स्वाति मालीवाल को एम्स में मेडिकल जांच के लिए लाई. मालीवाल 4 घंटे तक एम्स में रहीं. रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को एम्स के ट्रामा सेंटर लाई और रात 3 बजकर 15 मिनट पर स्वाति मालीवाल को एम्स से लेकर वापस उनके घर के लिए निकली.
ये महज इत्तेफाक था कि जिस वक्त पुलिस स्वाति मालीवाल को मेडिकल जांच के लिए एम्स लाई उसी दौरान दिल्ली महिला आयोग (DCW) की एक टीम भी दूसरे केस में पूछताछ के लिए एम्स पहुंची.आजतक संवाददाता ने जब उस टीम से स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट से जुड़ा सवाल किया तो DCW की काउंसलर और मेंबर निकिता ने स्पष्ट किया कि फिलहाल हो यहां किसी दूसरे केस के संदर्भ में आई हैं. निकिता ने कहा कि उन्हें स्वाति से जुड़े मामले की जानकारी है और उनके साथ जो हुआ है वो बहुत गलत हुआ है.
बुरी तरह हुई स्वाति की पिटाई
स्वाति मालीवाल के मुताबिक विभव कुमार ने उन्हें सीएम आवास पर बुरी तरह पीटा. स्वाति ने कहा कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा. मेरे पेट में मारा. इतना ही नहीं मेरी बॉडी पर हमला किया. ये सब एक महिला सांसद के साथ हुआ और दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुआ. वो भी उस महिला के साथ जो कुछ दिनों पहले तक खुद महिला अधिकारों की रक्षा की लड़ाई लड़ती थी.
पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए आरोपी विभव कुमार पर धारा 354 यानी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना, धारा 506 यानी आपराधिक धमकी, धारा 509 यानी शब्दों और इशारों से महिला का मान मर्दन करना… और धारा 323 यानी उसे स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का केस दर्ज किया है.
स्वाति का पोस्ट
वहीं स्वाति मालीवाल ने भी इस पूरे वाकये पर पहली बार बयान दिया है. स्वाति ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे.देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं. BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें.’
क्या है मामला?
13 मई को पुलिस सूत्रों ने दावा किया था कि सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई थी. इसमें कॉलर ने कहा कि ‘मैं अभी सीएम के घर पर हूं. उन्होंने मुझे अपने पीए विभव कुमार से बुरी तरह पिटवाया है.’ फोन कॉल के बाद मालीवाल सोमवार सुबह ही सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं. लेकिन तब उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी. तब वह बिना शिकायत दिए थाने से लौट गई थीं. कथित बदसलूकी की बात सामने आने के बाद भी मालीवाल की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं दिया गया है. हालांकि AAP सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात कबूली थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved