• img-fluid

    ज्ञानवापी के वीडियो में दिखे दीवारों पर स्वास्तिक और त्रिशूल के चिह्न, नंदी बाबा से 20 कदम की दूरी पर है शिवलिंग

  • May 31, 2022

    नई दिल्‍ली । ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) में शिवलिंग (Shivling) का सच क्या है? ज्ञानवापी में तहखाने की हकीकत क्या है? ज्ञानवापी में वजूखाना (vajukhana) का राज क्या है? ज्ञानवापी से जुड़े वीडियो (Video) अभी तक आप टुकड़ों में देखते रहे हैं. अब कोर्ट ने हिंदू और मुस्लिम पक्षों को सौंपा है. ये वो वीडियो है जो सर्वे के दौरान बनाया गया था.

    कमीशन की रिपोर्ट में जिन-जिन चीजों का दावा किया गया था, वो सभी बातें वीडियो में दिख रहा है. वीडियो में शिवलिंग के ऊपर सीमेंट रखा गया है जिसे टुकड़ों में काटा गया है. देखकर ऐसा लगता है, शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई. इसमें बीच से छेद करने की कोशिश की गई. हिंदू पक्ष का दावा है कि हमारे आराध्य देव को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है.


    सबसे पहले कमीशन की टीम अंदर पहुंची तो उसने पानी वाले हिस्से में से पानी निकलवाया. पानी कुछ कम हुआ तो शिवलिंग का कुछ हिस्सा दिखा. पानी और कम हुआ तो अंदर शिवलिंग जैसी आकृति दिखी जिसके बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया कि ये शिवलिंग है और यहां हमें पूजा का अधिकार मिले. वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि ये शिवलिंग नहीं फव्वारा है. फिलहाल मामला कोर्ट में है और मामले में लगातार सुनवाई हो रही है. फिलहाल, सर्वे से जुड़ा वीडियो आजतक के पास मौजूद है.

    एक अन्य वीडियो में मस्जिद के अंदर त्रिशूल दिख रहा है. दीवारों पर त्रिशूल की आकृति देखते हुए कमीश्नर कहते हैं कि इसका वीडियो बनाओ. उधर, हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन जो वीडियो बनाए जाने के दौरान ज्ञानवापी परिसर में मौजूद थे, उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा कि ये साफ है कि जो आकृति दिख रही है, वो शिवलिंग है. उन्होंने कहा कि जिसने भी कभी हिंदू के रूप में पूजा की होगी, उसे पता चल जाएगा कि ये आकृति क्या है.

    मुस्लिम पक्ष का दावा कि ये फव्वारा है, के जवाब में हरिशंकर जैन ने कहा कि ये फव्वारा कैसे हो सकता है, इसमें पानी कहां से आता है. मुस्लिम पक्ष के सारे दावे हवा-हवाई हैं. ये पाप को छिपाने की कोशिश की गई है. अंदर शिवलिंग जैसे दिख रही आकृति की ऊंचाई 58 सेंटीमीटर है, उन्होंने कहा कि अंदर करीब ढ़ाई इंच का सुराख भी मिला है जिसे देखकर पता चलता है कि शिवलिंग को खंडित करने की कोशिश की गई है.

    शिवलिंग की आकृति के ठीक सामने हैं नंदी महाराज
    वीडियो में दिख रहा है कि नंदी महाराज के ठीक सामने मस्जिद वाले हिस्से में करीब 20 कदम पर टीनशेड के नीचे शिवलिंग वाली आकृति है जहां पानी भरा हुआ था और यही वो जगह है जहां मुस्लिम समाज के लोग वुजू किया करते थे. नंदी बाबा से शिवलिंग जैसी आकृति की दूरी सिर्फ 83 फीट की है.

    वहीं मस्जिद के पश्चिमी दीवार की भी तस्वीरें वीडियो में दिख रही हैं जिस पर कई ऐसे नक्काशी हैं जिसे देखकर दावा किया जा सकता है कि ये मंदिर रहा था. दीवारों पर त्रिशूल के अलावा स्वास्तिक का भी निशान है. बता दें कि इस वीडियो को लेकर मुस्लिम पक्ष अपील कर रहा था कि ये वीडियो बाहर नहीं आने चाहिए लेकिन कोर्ट की ओर से दोनों पक्षों को ये वीडियो दे दिया गया है.

    Share:

    तिहाड़ जेल का वो जेलर जिसकी बॉडी देखकर डर जाते हैं खूंखार कैदी

    Tue May 31 , 2022
    नई दिल्‍ली। भागदौड़ भरी जिंदगी और बिजी लाइफस्टाइल (busy lifestyle) के बीच वर्कआउट व डाइट फॉलो (Workout and diet follow) करने के लिए समय निकाल पाना बड़ा चैलेंजिंग है। खासकर उन लोगों के लिए जो सरकारी नौकरी करते हैं इसके बाद भी अपनी सेहत और लाइफस्टाइल पर ध्‍यान देते हैं। बात कर रहे हैं तिहाड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved