स्वर्णबाग कॉलोनी हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर, तो एमवाय जाकर घायलों से मिले कलेक्टर
4-4 लाख का मुआवजा मिलेगा, घायलों के इलाज के दिए निर्देश
इंदौर। स्वर्णबाग कॉलोनी (Swarnabagh Colony) में देर रात लगी भीषण आग (Massive Fire) के चलते 7 लोगों की मौत हो गई और लगभग इतने ही घायल हुए हैं। निचली मंजिल से आग शुरू हुई और ऊपरी मंजिल के लोगों की धुआं भरने और दम घुटने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी ट्वीट कर इस घटना पर दु:ख व्यक्त किया, वहीं जांच के आदेश देने के साथ कहा कि जिसकी लापरवाही सामने आएगी, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए भी दिए जाएंगे, वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) घटना स्थल पर पहुंचे, तो कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) एमवाय (MY) में उपचाररत भर्ती घायलों को देखने गए और अधीक्षक को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।, वहीं कलेक्टर के मुताबिक आग कैसे लगी, इसकी तकनीकी जांच संबंधित विशेषज्ञों द्वारा शुरू की गई है।
गर्मी के इन दिनों में आगजनी की कई घटनाएं बीते दिनों में हुईं। मगर स्वर्णबाग कॉलोनी (Swarnabagh Colony) की आगजनी की घटना अत्यंत दु:खद साबित हुई, जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हो गई। रात करीब 3 बजे यह आग लगी और अभी प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताई गई, मगर इसकी तकनीकी जांच भी शुरू की गई है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आग लगी कैसे, वहीं स्वर्णबाग कॉलोनी चूंकि अवैध है और वहां के सभी निर्माण भी इसी श्रेणी के हैं। घटना स्थल पर सुबह पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने भी दौरा किया। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें घटना और उसके बाद उठाए गए कदमों की जानकारी दी, वहीं घायलों को चूंकि एमवाय में भर्ती कराया गया, लिहाजा उन्हें देखने कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) भी पहुंचे और एमवाय अधीक्षक डॉ. प्रेमेन्द्र ठाकुर को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। कलेक्टर के मुताबिक आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच करवाई जा रही है। आग सबसे नीचे यानी तल मंजिल से शुरू हुई और वहां सो रहे दो लोग इसकी चपेट में आए। फिर आग बढऩे के साथ ऊपर की मंजिलों पर भी धुआं भर गया, जिसके चलते दम घुटने से भी अन्य लोगों की मौत हो गई। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी एमवाय पहुंचे और घायलों का इलाज बेहतर तरीके से करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर तुरंत पुलिस-प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी।
पूरी स्वर्णबाग कालोनी ही अवैध
बिना किसी अनुमति के स्वर्णबाग कालोनी (Swarnabagh Colony) विकसित कर ली गई। यहां कालोनी तो कालोनी किसी भी मकान या बिल्ंिडग के निर्माण के पूर्व निगम से अनुमति नहीं ली गई है। स्वर्णबाग कालोनी की मल्टी में लगी आग के मामले में निगम की क्षेत्रीय भवन अधिकारी गजल खन्ना के मुताबिक पूरी स्वर्णबाग कालोनी (Swarnabagh Colony) में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्यों से लेकर कालोनी के मामले में कोई अनुमति निगम द्वारा नहीं दी गई और ना ही वहां बनी मल्टियों की भी किसी प्रकार की भवन अनुज्ञाएं हैं। इसी कारण कालोनी की सडक़ें इतनी संकरी हंै कि यहां अग्निशमन वाहनों के गुजरने तक का रास्ता नहीं है। सारे मकान एक-दूसरे से सटकर बने हैं। इस कारण ऐसी दुर्घटनाओं में आग फैलने का खतरा और बाहर न निकल पाने की मुसीबतें सामने आ रही हैें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved