img-fluid

एक तरफा प्यार की आग में जला स्वर्ण बाग, 7 मौतों के राज़ का पर्दाफाश

May 07, 2022

 

  • एक तरफा प्यार में ये क्या कर बैठा संजय…बदला लेने युवती से गया…7 लोगो का कातिल बन गया…

इंदौर। विजय नगर क्षेत्र (Vijay Nagar area) की स्वर्ण बाग कॉलोनी (Swarn Bagh Colony) में देर रात आग लगाने के मामले में एक चौंकाने वाली बात सामने आई, पुलिस को आगजनी से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज मिला। फुटेज में एक युवक जिस बिल्डिंग में आग लगी उसके नीचे खड़ी एक स्कूटी से पेट्रोल निकालकर उसमें आग लगा रहा था इस फुटेज के बाद पुलिस की जांच की दिशा अब इस मामले को लेकर हादसे से षड्यंत्र की ओर चली गई है।

हालांकि जो बिंदु पुलिस को मिला है वह एक जांच का हिस्सा है, जिसकी जांच होने के बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) में बिल्डिंग में आग लगाते हुए जो युवक दिख रहा है उसका नाम संजय (Sanjay) बताया जा रहा है। संजय घटना वाली बिल्डिंग में रहने वाली युवती से एक तरफा प्यार करता था। कुछ दिन पहले युवती से उसका विवाद हुआ था।


संजय युवती से बदला लेने के लिए उसकी गाड़ी में आग लगाने गया ताकि ऐसा करके वह युवती पर दबाव बना सकें और उसके हाथों बेगुनाह 7 लोगों की जान चली गई।अब संजय की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।कई टीमें उसके पीछे लगी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जा सकता है उसके बाद उससे पूछताछ होगी।उसी में खुलासा होगा कि उसने आग लगाई या पुलिस के पास जो सीसीटीवी फुटेज आए हैं वह महज एक इत्तेफाक है। वह वहां से गुजर रहा था और आग पहले से लगी। या आग किसी ओर कारण लगी। उल्लेखनीय है कि अग्निकांड में 5 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए।

Share:

गोविंद सिंह ने पत्र लिखकर CM शिवराज से की ये बड़ी मांग

Sat May 7 , 2022
भोपाल। पूर्व मंत्री और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को शनिवार को पत्र लिखकर दो दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है। गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली का संकट (power crisis) गहराता जा रहा है। कोयले की कमी एवं कुप्रबंधन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved