इंदौर। इंदौर में विजयनगर थाने (Vijaynagar) के अंतर्गत आने वाली स्वर्णबाग कॉलोनी (Swarnbagh colony) में आज तड़के हुए भीषण अग्निकांड में अब एक नया मोड़ आया है। अब तक शॉर्ट सर्किट की बात सामने आ रही थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज (CCTV ) सामने आने के बाद जांच तेज हो गयी है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि कोई शख्स यहां आग (Fire) लगा रहा है। हालांकि, इस बात की पुष्टि पुलिस (Police) ने नहीं की है।
घटना के बाद क्षेत्र की पुलिस में यहां के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे, जिसमें एक शख्स बिल्डिंग की एक गाड़ी में आग लगाते हुए नजर आ रहा है। ये फुटेज रात पौने तीन बजे का बताया जा रहा है। पुलिस अब इस दिशा में काम कर रही है। हालांकि, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में इस तरह की कोई भी बात आने की पुष्टि अब तक नहीं की है, लेकिन यह तय है कि अब पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है।
आपको बता दें कि आज तड़के 3 बजे हुए इस भीषण अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हो गई है। अधिकतर की मौत बिल्डिंग में धुंआ भरने से दम घुटने की वजह से हुई है और कई घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved