• img-fluid

    Swara Bhasker भी Corona Positive, बोलीं- सब कुछ ठीक हो जाएगा

  • January 07, 2022

    डेस्क। दिल्ली में रह रहीं स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी स्वरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है। स्वरा अपने परिवार से साथ घर में आइसोलेट (isolation) हो गई हैं और उम्मीद जताई है कि जल्द सब ठीक हो जाएगा क्योंकि उन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाई है।

    उन्होंने सभी से सुरक्षित रहने और मास्क पहनने की अपील भी की है। स्वरा भास्कर का ट्वीट देख फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। स्वरा ने बताया कि उन्हें 5 जनवरी को लक्षण महसूस हुए हुए थे और उसके बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई।


    स्वरा ने लिखा है- हेलो कोविड, मुझे अभी अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट मिली और मैं कोविड पॉजिटिव हूं। खुद को घर में ही आइसोलेट किया है। बुखार, सिर दर्द और स्वाद गायब होने जैसे लक्षण महसूस हैं। वैक्सीन की दोनों खुराकें मैंने ली हैं तो उम्मीद है सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा। परिवारवालों के लिए आभारी हूं और घर पर ही हूं। आप लोग भी सुरक्षित रहें और मास्क पहनें।

    Share:

    विवाद की आशंका के चलते सब्जीवालों को अब निगम मुख्यालय से जगह अलाट होगी

    Fri Jan 7 , 2022
    मालवा मिल के 80 सब्जी विक्रेताओं को अब तक राजकुमार ब्रिज के बोगदों में जगह अलाट की गई, शेष को आज करेंगे इन्दौर। मालवा मिल (Malwa Mill) के सब्जी विक्रेताओं (vegetable vendors)  को राजकुमार ब्रिज (prince bridge)  के बोगदों में जगह अलाट किये जाने का सिलसिला कल भी जारी था। वहां बार-बार हो रहे विवाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved