img-fluid

स्वरा भास्कर के इस पोस्ट की वजह से अकाउंट हुआ X सस्पेंड

January 31, 2025

मुंबई। स्वरा भास्कर (swara bhaskar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फिल्म से जुड़ा हो या देश से जुड़ा कोई मुद्दा हो वह अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती हैं। लेकिन अब स्वरा का ट्विटर यानी कि एक्स अकाउंड सस्पेंड (Twitter account suspended) हो गया है और इससे एक्ट्रेस काफी गुस्से में हैं।



स्वरा गुस्से में
स्वरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि उनका ट्विटर अकाउंट परमानेंटली सस्पेंड कर दिया है वो भी उनके गणतंत्र दिवस की बधाई देने वाले पोस्ट पर। स्वरा ने फिर बताया कि उनके किस पोस्ट की वजह से ऐसा एक्शन लिया है। एक जिसमें ओरेंज कलर का बैकग्राउंड है और उसमें हिंदी में लिखा है गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं। इसमें कोई कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं किया है।


बेटी की फोटो पर भी कॉपीराइट

स्वरा ने फिर सवाल किया कि उनकी बेटी की फोटो पर भी कैसे कॉपीराइट आ सकता है। दूसरी इमेज जिस पर वॉयलेशन कहा गया है वो मेरी अपनी बेटी के चेहरे की है जो इंडिया के फ्लैग को वेव कर रही है और उसमें लिखा है हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया। यह कॉपीराइट कैसे हो सकता है। मेरे बच्चे की फोटो का कॉपीराइट किसके पास है। ये दोनों शिकायत बकवास है।

स्वरा का दावा है कि अगर उनके ट्वीट्स को लेकर रिपोर्ट की गई है तो यह उनके बोलने की स्वतंत्रा को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्वरा के बारे में बता दें कि वह लास्ट साल 2022 में आई फिल्म मिमासा में नजर आई थीं। साल 2023 में उन्होंने फाहद अहमद से शादी की और उसी साल वह बेटी की मां बनीं। अब स्वरा फिल्म मिसेस फलानी में नजर आने वाली हैं.

Share:

टीवी के रियलिटी शो पर नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा की मम्मी

Fri Jan 31 , 2025
मुंबई। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मम्मा मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) टीवी पर नजर आने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में एक रिएलिटी शो (Reality show) की शूटिंग पूरी की है। इस रिएलिटी शो का नाम ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, शनिवार और रविवार के दिन आने वाले इस रिएलिटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved