मुंबई। स्वरा भास्कर (swara bhaskar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फिल्म से जुड़ा हो या देश से जुड़ा कोई मुद्दा हो वह अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती हैं। लेकिन अब स्वरा का ट्विटर यानी कि एक्स अकाउंड सस्पेंड (Twitter account suspended) हो गया है और इससे एक्ट्रेस काफी गुस्से में हैं।
बेटी की फोटो पर भी कॉपीराइट
स्वरा ने फिर सवाल किया कि उनकी बेटी की फोटो पर भी कैसे कॉपीराइट आ सकता है। दूसरी इमेज जिस पर वॉयलेशन कहा गया है वो मेरी अपनी बेटी के चेहरे की है जो इंडिया के फ्लैग को वेव कर रही है और उसमें लिखा है हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया। यह कॉपीराइट कैसे हो सकता है। मेरे बच्चे की फोटो का कॉपीराइट किसके पास है। ये दोनों शिकायत बकवास है।
स्वरा का दावा है कि अगर उनके ट्वीट्स को लेकर रिपोर्ट की गई है तो यह उनके बोलने की स्वतंत्रा को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
स्वरा के बारे में बता दें कि वह लास्ट साल 2022 में आई फिल्म मिमासा में नजर आई थीं। साल 2023 में उन्होंने फाहद अहमद से शादी की और उसी साल वह बेटी की मां बनीं। अब स्वरा फिल्म मिसेस फलानी में नजर आने वाली हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved