img-fluid

उम्र को छुपाने के चक्कर में Swara Bhaskar ने बिगड़ी अपने चेहरे की बिगड़ी हालत

October 30, 2021

अभनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) फिल्मों से ज्यादा आजकल सोशल मीडिया पर नजर आतीं हैं। एक तो वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और इसके साथ ही ट्रोल्स के निशाने पर जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनका हाल देख लोग परेशान हो गए और सवालों की झड़ी लग दी। सवालों की झड़ी लग दी।
बता दें कि हाल ही में स्वरा (Swara Bhaskar) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो अजीब से हाल में नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि अपनी स्किन को बुढ़ापे से बचाने के लिए उन्होंने फेस पर टमाटर लगाया पर सबकुछ ठीक नहीं रहा। वीडियो के कैप्शन में स्वरा ने लिखा जब फेशियल के बीच बीएफएफ से बता करनी पड़ा जाए।



हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद लोग स्वार से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। किसी ने लिखा कि ये क्या है? तो वहीं किसी ने उनके एड की पंच लाइनें याद दिला दीं,’ जहां सोच, वहां शौचालय’। वहीं एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- मैम सब ठीक हो जाएगा। इससे पहले स्वरा भास्कर आर्यन खान के अरेस्ट पर सवाल उठाने को लेकर सुर्खियों में आईं थीं। उन्होंने आर्यन को बेल ना देने को टॉर्चर बताया था। साथ ही स्वरा भास्कर ने आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली बेल पर ट्वीट किया, ‘आखिरकार…’।
विदित हो कि पिछले दिनों स्वरा एक और खबर के चलते छाईं रहीं जब उन्होंने दिल्ली में एक सोशल मीडिया हैंडल चलाने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि कुछ लोग जान बूझकर उनकी फिल्म ‘वीरे द वेडिंग’ के मास्टरबेशन वाले सीन को वायरल कर रहे हैं। ये सब उनकी इमेज खराब करने के लिए किया जा रहा है।
वहीं कुछ दिनों पहले स्वरा भास्कर एक बार फिर हिंदू धर्म के विरोध में दिए बयान को लेकर खबरों छा गईं थीं। इस बार उन्होंने कहा है कि मैं हिंदू होने पर शर्मिंदा हूं। इस बयान के लिए स्वरा को जमकर ट्रोल भी किया गया।

Share:

Samsung के इस लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट, ऐसे खरीदें बिल्कुल सस्ते में

Sat Oct 30 , 2021
नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में ढेरों स्मार्टफोन कंपनियों ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए अपने प्रोडक्ट्स पर स्पेशल डील्स और डिस्काउंट दे रही हैं. सैमसंग का भी नाम इन कंपनियों की लिस्ट में शामिल है. सैमसंग अने लेटेस्ट 5G फोन Galaxy M52 5G पर सेल के दौरान भारी डिस्काउंट दे रहा है. ये फोन क्वॉलकॉम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved