img-fluid

रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर, किया ट्विट, भड़क गए फॉलोअर्स

August 11, 2020

बोलीं-बनाया जा रहा खतरनाक मीडिया ट्रायल का निशाना
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के बाद अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरी हैं। उनका मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रिया चक्रवर्ती को एक खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार बनाया जा रहा है। रिया के समर्थन में उतरीं स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “रिया को एक अजीब और खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार बनाया जा रहा है जिसका नेतृत्व एक भीड़तंत्र द्वारा किया जा रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट इस ओर ध्यान देगी और फर्जी खबर बनाने वालों और साजिश भरी कहानियों की रचना करने वाली रिपूपलिक, पूपइंडिया सहित अन्यों पर नकेल कसेगी।

स्वरा ने लिखा, रुके खतरनाक मीडिया ट्रायल-रिया चक्रवर्ती ने ‘मीडिया ट्रायल’रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। यह खबर आते ही स्वरा ने उनके पक्ष में ट्वीट कर दिया। स्वरा ने लिखा कि रिया के साथ अजीब सा और खतरनाक मीडिया ट्रायल हो रहा है जो कि मॉब जस्टिस से प्रभावित है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से भी इस ओर ध्यान देने की उम्मीद जताई। उनके ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
इस बीच, दिवंगत अभिनेता सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका दायर करते हुए कहा है कि मीडिया गलत तरीके से मामले का ट्रायल कर उन्हें दोषी ठहरा रही है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से यह भी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि उन्हें इस साल के अंत में होने वाले बिहार चुनावों के मद्देनजर अपनाए जाने वाले राजनीतिक एजेंडे के रूप में इस्तेमाल न किया जाए।
समर्थन के चलते कंगना के निशाने पर आए आयुष्मान
कंगना रनौत ने आयुष्मान खुराना को भी चापलूस आउटसाइडर्स बताया है। कंगना रनौत टीम ने कमाल आर खान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,”चापलूस आउटसाइडर्स माफियाओं को सिर्फ एक वजह से सपोर्ट करते हैं और इसकी वजह भी उनका बिचौलियापन है, किसी को भी उनसे कोई खतरा नहीं है और वे कंगना और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कुछ लोगों को नकारते हैं उनका मजाक उड़ाते हुए संघर्ष का पूरा फायदा उठाते हैं।

Share:

जुलाई माह में जेएसडब्ल्यू समूह का कच्चा इस्पात उत्पादन 5 प्रतिशत गिरा

Tue Aug 11 , 2020
नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू स्टील समूह का जुलाई 2020 माह में कच्चे इस्पात का उत्पादन में 5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। जेएसडब्ल्यू ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि जुलाई माह के दौरान उसके कारखानों में 12.46 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया गया। जो गत वर्ष की सामान महीने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved