• img-fluid

    झीलों की नगरी भोपाल में शूटिंग कर रही हैं स्वरा भास्कर

  • October 31, 2020

    अभिनेत्री स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपने विचारों को बेबाकी से सबके सामने रखती हैं जिसकी वजह से उन्हें कई बार ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है। स्वरा भास्कर इन दिनों भोपाल में हैं और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    वीडियो में वह कार में बैठकर मेकअप कराती दिखाई दे रही हैं। स्वरा भास्कर को सुबह 3:30 बजे शूटिंग के लिए तैयार होना पड़ा। दरअसल इन दिनों भोपाल शहर में वेब फिल्म ‘मीमांसा’ की शूटिंग चल रही है। फिल्म में अभिनेत्री स्वरा भास्कर मुख्य भूमिका निभा रही हैं। स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा-‘बेशक हम बेहाल थे! सुबह के 3:30 बज रहे थे..यह पूरी तरह रैंडम है, बिहाइंड द सीन दिखे शॉट्स के बीच क्या होता है। मैंने सोचा कि हर किसी की टाइमलाइन को स्पैम करूं-क्योंकि क्यों नहीं?!?!? रैंडम।’

    वीडियो में स्वरा भास्कर कार में बैठकर अपना मेकअप करवा रही है और वह शॉल ओढ़ी हुई है। वीडियो में वह कह रही हैं मैं ठाकुर बन चुकी हूं। स्वरा भास्कर ने शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। स्वरा ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा-‘कुछ शॉट्स सभी के इंतजार के बीच से, शॉट्स, भोपल, बैकएटवर्क।’

    बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। स्वरा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली बॉलीवुड सेलेब्स में से एक हैं। वह सोशल मीडिया पर राजनीतिक और गैर राजनीतिक विषयों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त करती हैं। स्वरा भास्कर ने माधोलाल कीप वॉकिंग फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था और उसके बाद निल बटे सन्नाटा, तनु वेड्स मनु, रांझणां और वीरे दी वेडिं जैसी शानदार फिल्मों में नजर भी आई हैं। स्वरा भास्कर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है, जबकि जेएनयू से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

    Share:

    कोरोना को लेकर जीन विश्लेषण के आधार पर निकलकर आई नई जानकारी

    Sat Oct 31 , 2020
    वाशिंगटन । कोरोना वायरस (COVID-19) उन लोगों के लिए ज्यादा भारी पड़ रहा है, जो पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। अब मनोविकारों के चलते भी इस वायरस की चपेट में आने का खतरा जताया गया है। एक नए अध्ययन का दावा है कि कोरोना के गंभीर संक्रमण के लिए डिमेंशिया और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved