नई दिल्ली। सपने (Dreams) तो हम सभी लोग देखते हैं कुछ सपने देखने में अच्छे होते हैं लेकिन उनका मिलने वाला परिणाम बुरा होता हैं, वहीं कुछ सपने देखने में बुरे होते हैं परंतु उनका परिणाम हमारे लिए अच्छा होता है सपनों का परिणाम जानकर ही हमें मालूम पड़ता है जो सपना हमने देखना है वो हमारे लिए अच्छा है या फिर बुरा है। स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra ) में हर सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है. कुछ सपने व्यक्ति को याद रह जाते हैं जबकि कुछ सपने सुबह उठने के बाद भूल जाते हैं. जिन लोगों को अपने सपने याद रह जाते हैं वो इसका अर्थ जानने की बहुत इच्छा होती है. स्वप्न शास्त्र में हर सपने की विस्तार से व्याख्या की गई है.यह सपने हमें भविष्य में घटित होने वाले घटनाओं की जानकारी देते हैं. अगर आपको भी बार-बार छिपकली (lizard) का सपना आता है यह कोई अशुभ संकेत हो सकता है.
दीवार पर चिपकी हुई छिपकली
अगर आप दीवार पर चिपकी हुई ऐसी छिपकली का सपना देखते हैं जो आपको झपट्टा मारने की कोशिश करती है तो इसका मतलब है कि आपको सावधान (Precaution) रहने की जरूरत है. आप किसी दुश्मन की साजिश का शिकार हो सकते हैं. ऐसे में आपको बहुत सोच-समझकर कोई कदम उठाना चाहिए.
कीड़े खाती हुई छिपकली
सपने छिपकली को कीड़े-मकोड़े खाते देखना भी अच्छा नहीं माना जाता है. इस तरह का सपना आपके जीवन में होने वाले बड़े नुकसान का संकेत देता है. हो सकता है कि आप किसी बड़ी आर्थिक परेशानी में भी फंस जाएं. इसके अलावा अगर आप सपने में छिपकली का बच्चा देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपके काम में किसी भी तरह की कोई रुकावट आने वाली है.
सपने मे छिपकली को शांत देखना-
यदि आप सपने में छिपकली को चुपचाप बैठे हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपके काम में कोई बड़ी परेशानी आने वाली है, या फिर आप किसी दुर्घटने का शिकार हो सकती है इसलिए आपको ऐसी स्थिति में सावधान रहना चाहिये नहीं तो किसी बड़ी परेशानी का शिकार हो सकते हैं।
घर में घुसती हुई छिपकली
सपने में किसी छिपकली को घर में घुसता हुआ देखते हैं इसका मतलब है कि आप किसी बड़ी घरेलू परेशानी में फंसने वाले हैं. सपने में खुद को छिपकली को मारते देखना एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आप अपनी सभी परेशानियों को दूर कर लेंगे.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नही करतें हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved