img-fluid

Swapna Shastra: सपने में दिख जाएं ये चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत

August 28, 2022

नई दिल्ली । सोते हुए (sleeping) सपने हर किसी को आते हैं। कहा जाता है कि सपनों पर किसी का भी नियंत्रण नहीं होता है। अक्सर सोते हुए व्यक्ति कई चीजों को अपने सपनों में देखता है। कई बार हमें अच्छे सपने आते हैं, तो वहीं कई बार ऐसे सपने भी आते हैं जिन्हें देखते ही डर के मारे आंख खुल जाती है। आंख खुलने के बाद कुछ सपने याद रहते हैं, तो कुछ भूल जाते हैं। स्वप्न शास्त्र(Swapna Shastra) के अनुसार, ये सपने यूं ही नहीं आते। हर सपने का कोई न कोई मतलब होता है। ऐसी मान्यता है कि हर सपने का हमारे निकट भविष्य (near future) से कोई न कोई संबंध होता है। कुछ सपने शुभ फलदायक होते हैं, तो वहीं कुछ सपने किसी अनहोनी(untoward) का संकेत देते हैं। स्वप्न शास्त्र में सपनों के अलग-अलग महत्व के बारे में बताया गया है। आज हम ऐसे ही कुछ सपनों के बारे में बात करेंगे, जिनका संबंध हमारे भविष्य से होता है…



स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को सपने में सोना यानी गोल्ड दिखाई देता है, तो इसका मतलब मां लक्ष्मी की कृपा उसके ऊपर होने वाली है। जल्द ही उस व्यक्ति को कहीं से धन मिलने वाला है।

सपने (Dreams) में यदि किसी व्यक्ति को जलता हुआ दीपक दिखाई दे तो ये भी शुभ माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह का सपना अचानक से धन लाभ की तरफ इशारा करता है।

सपने में यदि कोई व्यक्ति खुद को अंगूठी पहने हुए देखता है, तो इसका अर्थ है कि धन की देवी लक्ष्मी आपके ऊपर मेहरबान होने वाली हैं और जल्द ही आपको कहीं से धन मिलने वाला है।

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को सपने में कानों की बाली दिखाई देती है तो ऐसा सपना भी शुभ माना जाता है। ऐसे सपने का भी मतलब होता है कि आपको धन लाभ होने वाला है।

सपने में यदि किसी व्यक्ति को गुलाब का फूल दिखाई देता है, तो इस तरह का सपना काफी शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि उस व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नहीं करते हैं। इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

घर में लगा लें ये एक चमत्‍कारिक पौधा, दूर होगी धन की समस्‍या, जमकर बरसेगा पैसा

Sun Aug 28 , 2022
नई दिल्‍ली। पेड़ पौधे घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ वास्तुदोष (architectural defect) को भी बेहतर बनाते हैं. सावन, भादो में वृक्षारोपण (tree planting) करना सबसे उत्तम माना जाता है. हिंदू धर्म में कुछ वृक्ष पूज्यनीय माने गए हैं, जैसे पीपल, तुलसी, वट, केले आदि. ये पेड़ जिंदगी से कई दोष दूर करने का काम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved