लखनऊ (Lucknow)। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या (SP leader Swami Prasad Maurya) द्वारा राम चरित मानस पर की गई टिप्पणी (Comment) को लेकर हिंदू संगठनों (Hindu organizations) में आक्रोश है। एक तरफ जहां हिंदू संगठनों (Hindu organizations) ने इसकी कड़ी निंदा की है तो दूसरी ओर भाजपा भी सपा पर हमलावर होती नजर आ रही है।
आपको बता दें कि भाजपा से सपा में गए नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने हाल ही में एक चैनल के इंटरव्यू के दौरान रामचरितमानस पर टिप्पणी करते हुए बैन करने की मांग की थी। जिस पर हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है, हालांकि उनके खिलाफ थाने में शिकायत तक दर्ज हो गई इसके बाद भी देश के अलग-अलग हिस्सों में सपा के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है, अब माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्या की बयान को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, क्योंकि उनकी ही पार्टी के कई नेताओं ने स्वामी के बयान से किनारा कर लिया है। जिससे अखिलेश की बोलती बंद हो गई है।
स्वामी प्रसाद मौर्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए विश्व हिंदू महासंघ के सोशल मीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा शर्मा ने कहा कि रामचरितमानस जीवन जीने की सीख देती है जीवन का आदर्श सिखाती है। रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद के द्वारा दी गई टिप्पणी की जितनी निंदा की जाए कम है। विजय सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान की कड़ी से कड़ी निंदा करता है।
उल्लेखनीय है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने रविवार को एक चैनल के इंटरव्यू के दौरान रामचरितमानस पर टिप्पणी करते हुए बैन करने की मांग की थी। जिस पर हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved