नई दिल्ली (New Dehli) । गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra) ने बिग बॉस 10 में हिस्सा (Part) लिया था। इसी सीजन (season) में विवादित कंटेस्टेंट (Controversial Contestant) स्वामी ओम थे। गौरव चोपड़ा शो (Show) को एक बुरा अनुभव बताते हैं। उनका कहना है कि स्वामी ओम उन लोगों को धमकाते थे।
एक्टर गौरव चोपड़ा टीवी का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्हें इन दिनों ‘गदर 2’ के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं। उन्होंने फिल्म में भारतीय सेना के कर्नल की भूमिका निभाई है। ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त प्रदर्शन कर रही है और इस सक्सेस को वह एंजॉय कर रहे हैं। टीवी पर दर्शकों ने उन्हें ‘बिग बॉस’ सीजन 10 में देखा है। इसी सीजन में स्वामी ओम भी थे। ‘बिग बॉस’ एक ऐसा रियलिटी शो है जिसमें सेलिब्रिटी जाने का एक मौका ढूंढते हैं। हालांकि गौरव चोपड़ा ने बताया कि उन्हें अपने फैसले पर पछतावा है कि वह ‘बिग बॉस’ में बतौर कंटेस्टेंट गए थे।
फैसले पर गौरव चोपड़ा को पछतावा
सीजन 10 में सेलिब्रिटीज के साथ-साथ आम लोगों को भी कंटेस्टेंट के रूप में लिया गया था। यह सीजन स्वामी ओम की वजह से चर्चा में था। सलमान खान से लेकर मेकर्स तक से उन्होंने पंगे लिए थे। गौरव चोपड़ा ने लेटेस्ट इंटरव्यू में स्वामी ओम को ‘डरावना’ बताया और कहा कि उन्होंने कंटेस्टेंट पर ‘काला जादू’ किया था और वह धमकी देते थे।
‘बिग बॉस’ को बताया बुरा अनुभव
गौरव चोपड़ा ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा, ‘मुझे बिग बॉस में कभी नहीं जाना चाहिए था। स्वामी ओम डरावने थे। उन्होंने हम पर काला जादू किया और धमकाया। दर्शकों को यह अजीब लगा लेकिन कंटेस्टेंट के लिए भी बुरा अनुभव था।’
सलमान ने कर दिया था बाहर
बता दें कि एक टास्क के दौरान स्वामी ओम ने एक अन्य कंटेस्टेंट बानी जे पर अपना पेशाब फेंक दिया था। इसके बाद सलमान ने उन्हें शो से बाहर कर दिया। बाद में स्वामी ओम ‘बिग बॉस’ और सलमान के खिलाफ कुछ ना कुछ बोलते रहते थे। साल 2021 में स्वामी ओम का निधन हो गया। ‘बिग बॉस’ सीजन 10 को कॉमनर मनवीर गुर्जर ने जीता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved