img-fluid

“कश्मीर में फिर से लागू हो जाए अनुच्छेद 370” स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने की मांग, बताई क्‍या है वजह

November 09, 2024

आगर । ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda Saraswati) का कहना है कि कोई पार्टी हिन्दू पार्टी नहीं है। जो पार्टी यह शपथ पत्र देगी कि वो हिंदू पार्टी है, उसको ही वोट करें, तभी देश में हिंदू पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने यह बात मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर (Agar) में गुरुवार को कही, जहां पर वे सुसनेर में स्थित श्री कामधेनु गौ अभ्यारण्य में चल रहे एक वर्षीय वेद लक्षणा गौ आराधना महामहोत्सव और गौ नवरात्रि महामहोत्सव में हिस्सा लेने के लिए आए थे।

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि हम गौभक्त हैं और हम चाहते हैं कि अनुच्छेद 370 लागू हो जाए, क्योंकि इसके हटने के बाद कश्मीर में गौ माता असुरक्षित हो गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा जितना पैसा 65 सालो में मुसलमानों को नहीं दिया गया, उससे कहीं ज्यादा पैसा पिछले 10 सालों में सरकार ने मुसलमानों को दे दिया। उनके लिए 300 से ज्यादा योजनाएं चलाई जा रही हैं।


मुस्लिम धर्मस्थलों पर सनातनियों के बैन लगने पर बोले
यूपी में समाजवादी पार्टी के सांसद ने हाल ही में कहा था कि अगर कुंभ में मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित किया जाएगा तो हमें भी मुस्लिम धर्मस्थलों पर सनातनियों के प्रवेश पर बैन लगाने के लिए सोचना होगा। इस बारे में अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि बिल्कुल उन्हें यह बैन लगा देना चाहिए, हमारे भाई भटककर वहां जाते हैं, वहां चादर चढ़ाते हैं, वहां सारी चढ़ोत्तरी तो हिन्दुओ के द्वारा होती है, राम अपनी जगह ठीक हैं, खुदा अपनी जगह ठीक हैं, पर ये जो रमखुदैया है कि राम भी और खुदा भी एक साथ यह ठीक नहीं है। अगर इस्लाम का कोई काम हो रहा है तो वहां हिन्दुओ की जरूरत नहीं है, वैसे ही हिन्दुओं के काम में मुस्लिमों की जरूरत नहीं है। कुंभ में उनकी जरूरत नहीं है और मजार पर हिन्दुओ की जरूरत नहीं है, जितनी जल्दी वो बैन करे हम बहुत स्वागत करेंगे।’

ट्रम्प की जीत को बताया तानाशाह की जीत
अमेरिका में ट्रम्प की जीत अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि यदि आप कहते हैं कि भारत के लोगों ने ट्रम्प को जीता दिया तो यह भी मानना पड़ेगा कि भारत के लोगों ने भारतीय मूल की महिला को हरा दिया। भारत के लोग भारत के ही खिलाफ हैं, ट्रम्प पहले भी राष्ट्रपति थे उनके कार्यकाल में कौनसा लाभ भारत को हुआ, ट्रम्प की जो नीति है उसके अनुसार वो भारत के लोगों को भगाएगा, सच्चाई यह है कि तानाशाह की जीत हुई है, कॉर्पोरेट जगत की जीत हुई है।

‘अनुच्छेद 370 के चलते नहीं होती थी गौहत्या’
अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हम चाहते हैं कि अनुच्छेद 370 फिर से लागू हो जाए। क्योंकि अनुच्छेद 370 के अंदर रणबीर दंड संहिता भी लागू थी, जिसके तहत गौ हत्या करना, गौ हत्या करने के लिए प्रेरित करना, गौ मांस रखना, मांस खाने के लिए व्यापार करना इन सब पर मृत्युदंड तक की सजा थी। कश्मीर में जब तक धारा 370 लागू थी, तब तक वहां गौ हत्या नहीं हो सकती थी। लेकिन जब से धारा 370 हटी है, वहां गौ हत्या होने लगी है। अनुच्छेद 370 की जो बातें हमारे पक्ष में थीं, उनको बरकरार रखकर हटाना था।’ साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करना चाहिए। हमारा लक्ष्य 33 करोड़ लोगों को इस बात का संकल्प दिलाना है।

सुसनेर पहुंचे अविमुक्तेश्वरानंद का भक्तों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान श्री कामधेनु गौ अभ्यारण्य के संस्था प्रबंधक शिवराज शर्मा और सह प्रबंधक पूनम ने बताया कि शंकराचार्य भवानीमंडी से सड़क मार्ग से यहां पहुंचे। उन्होंने श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंद महाराज से मुलाकात की और गौ कृषि और किसान सम्मेलन को लेकर चर्चा भी की है।

उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक की नंगे पांव यात्रा
गौरतलब है की इसके पहले जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी सरस्वती गौमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के गोवर्धन से दिल्ली तक नंगे पांव यात्रा कर चुके हैं और भारत के निर्वाचन आयोग में पंजीकृत दलों को पत्र लिखकर गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने और गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं।

Share:

पुणे में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू, सामरिक संचालन के तरीके करेंगे साझा

Sat Nov 9 , 2024
पुणे। भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं (Indian and Australian armies) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास (Joint military exercise) ऑस्ट्राहिंद (Austrahind) का तीसरा संस्करण शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे (Pune, Maharashtra) में शुरू हुआ। सैन्य अभ्यास के दौरान आतंकी और ड्रोन हमलों का जवाब देने पर विशेष जोर रहेगा। दोनों पक्ष संयुक्त अभ्यास के तहत सामरिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved