img-fluid

मोहन भागवत के बयान का स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उड़ाया मजाक, कहा- अपार ज्ञान कहां पाया?

February 11, 2023

जबलपुर (Jabalpur)। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda Saraswati) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के उस बयान का मखौल उड़ाया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दावा किया था कि जाति व्यवस्था ‘पंडितों’ ने बनाई है। सरस्वती ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आरएसएस प्रमुख के बयान से उनकी छवि ठीक होने से परे खराब हुई है और यहां तक माफी भी बेकार होगी।


भागवत की टिप्पणी (Bhagwat’s Commentary) के बारे में जब पूछा गया तो शंकराचार्य ने कहा,”उन्होंने देर से अपार ज्ञान प्राप्त किया है। आपने अनुसंधान किया है…क्या अनुसंधान? आप बताएं। हमने भागवद गीता में पढ़ा है…भगवान कृष्ण ने कहा है कि उन्होंने चार वर्ण बनाएं हैं।”

उन्होंने कहा,”आप (भागवत) कह रहे हैं कि भगवान ने यह नहीं बनाया है। उन्हें पंडितों ने बनाया है। फिर आप कहते हैं कि पंडित का अभिप्राय विद्वान है न कि ब्राह्मण। अगर विद्वानों ने अगर कुछ कहा है तो फिर आप नकार क्यों रहे हैं।”

जब पूछा गया कि भागवत को क्या माफी मांगनी चाहिए तो शंकराचार्य ने कहा कि उससे कोई लाभ नहीं होगा, क्योंकि पहले ही उनकी बहुत आलोचना हो चुकी है। गौरतलब है कि गत रविवार को भागवत ने रविदास जयंती पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि ईश्वर के समक्ष सभी बराबर हैं लेकिन पंडितों ने जाति व्यवस्था बनाई है।

Share:

Pakistan: हिंदू धार्मिक स्थल "पंज तीरथ" मामले में कोर्ट ने शीर्ष अधिकारी को किया तलब

Sat Feb 11 , 2023
पेशावर (Peshawar)। पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) स्थित एक फैमिली पार्क और ऐतिहासिक हिंदू धार्मिक स्थल पंज तीरथ (Historical Hindu Religious Place- Panj Tirath) को कट्टरपंथियों ने खाली कराने और उस पर अतिक्रमण की कई बार कोशिश की। यह मामला कई साल से अदालत (court) में चल रहा है। पाकिस्तान की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved