जबलपुर। शिव पुत्री मां रेवा नर्मदा मैया की पावन नगरी जबलपुर में भगवान शिव के रूद्रावतार हनुमान जी महाराज के प्राकट्योत्सव के पावन पर्व से वैसाख मास पुनीत दिवसों में हम सभी परम पूज्य अंतरराष्ट्रीय भागवताचार्य स्वामी अशोकानंद जी महाराज के पावन मुखारविंद से कत्र्तव्य सामाजिक परिषद् के तत्वावधान में श्री शिव महापुराण का आयोजन 5 अप्रैल से 12 अप्रेल शहनाई गार्डन में आयोजित हैं । प्रथम दिवस 5 अप्रैल को कलशयात्रा सायं 4 बजे से यादव कालोनी चौक से आयोजन स्थल तक निकाली जाएगी।
बुधवार 6अप्रैल से 12 अप्रैल तक शहनाई गार्डन शताब्दीपुरम एमआर 4 रोड़ में प्रात काल 8 बजे से शिवलिंग रूद्री निर्माणए रूद्राभिषेक होगा। सीए राजेश जैन ने बताया कि रुद्राभिषेक की संपूर्ण सामग्रियों की पूर्ति आयोजन समिति के व्दारा की जायेगी । इस अवसर पर आयोजित धार्मिक वैदिक अनुष्ठानों श्री शिव महापुराण कथा में उपस्थित होने का आग्रह सीए राजेश जैन, पं सौरभ दुबे, रंजीत सिंह, विध्येश भापकर, राधवेन्द्र यादव लालू, पुष्पेंद्र सिंह, राकेश पटेल, सत्येन्द्र शर्मा, संजय नाहतकर, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, यतीन्द्र उपाध्याय, नागेन्द्र सिंह, सुनील पांडेय, मंजेश जैन, अभय रावत, मयंक दुबे, राज अहिरवार, मन्ना सिंह, विकल खटीक ने किया है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved