img-fluid

लालबाग में 15 से 28 अप्रैल तक लगेगा स्वदेशी मेला

  • April 06, 2025

    स्वदेशी अपनाओ… भारत समृद्ध बनाओ.. अभियान के लिए

    इंदौर। स्वदेशी अपनाओ.. (Adopt Swadeshi) भारत (India) को समृद्ध बनाओ सम्बन्धित जनजागरण अभियान (Public awareness campaign) के अंतर्गत शहर के लाल बाग (Lalbagh) में 13 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 15 से 28 अप्रैल (15 to 28 April) तक चलेगा। इस मेले में जम्मू – कश्मीर से लेकर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार और छतीसगढ़ सहित कई राज्यों से स्वदेशी उत्पाद बनाने और बेचने वाले शामिल होंगे।

    यह जानकारी कल अखिल भारतीय स्वदेशी जागरण मंच नई दिल्ली से इंदौर आये वरिष्ठ पदाधिकारी कश्मीरी लाल ने एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्यप्रदेश के सभागृह में स्वावलंबी भारत से सम्बन्धित उद्यमी संवाद के दौरान दी। आपने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने जे लिए स्वदेशी यानी अपने देश में बने उत्पादों को अपनाना होगा। भारत के युवा को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी अथवा स्वरोजगार देने वाला बनाना है।


    अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने से फायदा
    एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री के अनुसार स्वदेशी मंच के कश्मीरी लाल के मुताबिक अमेरिका द्वारा भारत पर बढ़ा कर जो नया टैरिफ थोपा है, इससे हमें नुकसान कम फायदा ज्यादा है क्योकि चाइना सहित अन्य देशों पर जितना टैरिफ लगाया गया है। उसके मुकाबले भारत पर लगाया गया टैरिफ कम है। इसलिए विदेशों में भारतीय निर्यात एक दम बढ़ेगा। दरअसल यह हमारे लिए यह आपदा में अवसर जैसा है।

    वक्फ का नया कानून देशहित में
    स्वदेशी मंच के लाल ने वक्फ बोर्ड सम्बन्धित नए कानून के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि आज के युग मे जमीन अर्थ व्यवस्था के लिए संजीवनी है। वक्फ बोर्ड के पास जो लगभग 10 लाख एकड़ जमीन है अब उस पर रोजगार सम्बन्धित छोटे मध्यम बड़े उद्योग संचालित हो सकेंगे। इससे आम मुस्लिमों को भी रोजगार मिलेंगे।

    अभी तक 10 स्वदेशी मेले लगा चुके
    स्वदेशी मेला प्रमुख रमनवीर सिंह अरोरा ने बताया कि स्वदेशी जन जागरण के लिए अभी तक कि प्रदेश में बड़े और मध्यम शहरों में 10 और सारे देश मे 48 स्वदेशी मेले लग चुके है। इंदौर में लगने वाला प्रदेश का यह 11 वा देश का 49 वां स्वदेशी मेला होगा।

    Share:

    भोपाल से लेकर इंदौर तक 2000 से अधिक आर्किटेक्ट करेंगे दौरा , होगी विकास की समीक्षा

    Sun Apr 6 , 2025
      इंदौर। भारत (India) की समृद्ध वास्तुकला (Rich architecture) को संरक्षित (Protected) करते हुए नवाचार को अपनाने के साथ देश भर के आर्किटेक्ट भोपाल (Bhopal) से लेकर इंदौर (Indore) तक हो रहे विकास पर न केवल दौरा का समीक्षा करेंगे बल्कि अमेरिका यूके और जर्मनी में इस्तेमाल हो रहे तरीकों पर भी विचार-विमर्श कर उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved