img-fluid

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 सभी संभागों में मोहल्ला सभा का हुआ आयोजन

September 21, 2024

  • स्वच्छता की शपथ के साथ अन्य गतिविधियों का भी किया गया आयोजन

जबलपुर। नगर निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को सभी संभागों में महापौर जगत बहादुर सिंह ”अन्नूÓÓ एवं निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशानुसार मोहल्ला सभा का आयोजन कर स्वच्छता संबंधी संदेशों का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ कचरा कलेक्शन के संबंध में भी नागरिकों को अवगत कराया गया तथा अभियान में भागीदारी करने की अपील की गई। इस मौके पर संवहनीय स्वच्छता पर आधारित मोहल्ला सभा, स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता की शपथ, वाद विवाद प्रतियोगिता, ट्रैफिक का स्वैच्छिक प्रबंधन गतिविधि का भी आयोजन किया गया जिसमें ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगो को ट्रैफिक के नियम की जानकारी दी गई, के साथ एक पेड़ मॉं के नाम का पौधा रोपण के अलावा स्वच्छता के संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए हुए अनेक आयोजन गणमान्यजनों, जनप्रतिनिधियों, के साथ-साथ सभी नोडल अधिकारियों, संभागीय अधिकारियों, स्वच्छता निरीक्षकों, और स्वच्छता मित्रों की उपस्थिति में किये गए।

एक पेड़ मॉ के नाम अभियान मददेनजऱ हुआ पौधारोपण
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, अपर आयुक्त प्रशांत गोटिया, व्ही.एन. बाजपेयी, श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, मनोज श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के चौथे दिन आज नगर निगम द्वारा सभी 16 संभागों के अंतर्गत अलग-अलग कचरा प्रथक्कीकरण व संवहनीय स्वच्छता पर आधारित मोहल्ला सभा, स्वच्छता रैली, एक पेड़ मॉं के नाम का पौधारोपण कर स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ ट्रैफिक का स्वैच्छिक प्रबंधन गतिविधि के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगो को ट्रैफिक के नियम की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आज स्वच्छता पखवाड़ा के चौथे दिन सभी 16 संभागों में कचरा प्रथक्कीकरण व संवहनीय स्वच्छता पर आधारित मोहल्ला सभा।

Share:

दुकानें भी सड़क पर गाडिय़ां भी... सरल नहीं है मां रेवा के दर्शन

Sat Sep 21 , 2024
पितृ पक्ष में भी जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध, लगा रहा है जाम जबलपुर। गौरी घाट पुलिस चौकी से लेकर नर्मदा तट तक पहुंचना सरल नहीं है। यहां पर प्रतिदिन गाडिय़ां और दुकानें दोनों ही सड़क पर देखी जा सकती है। यहां के दुकानदार मनमाने ढंग़ से अपनी दुकानें संचालित कर रहे हैं। यहां आने-जाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved