• img-fluid

    Swachh Survekshan 2021- देश के स्वच्छ शहरों में इंदौर 5वीं बार शीर्ष पर कायम

  • November 20, 2021

    नई दिल्ली । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर (indore City)को शनिवार को केंद्र के स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 पुरस्कार (Swachh Survekshan 2021) के तहत लगातार 5वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित (India’s cleanest city declared) किया गया है। जबकि गुजरात का सूरत और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा ने क्रमशः दूसरा (Surat in Gujarat and Vijayawada in Andhra Pradesh won the second place respectively.) और तीसरा स्थान हासिल किया है।

    केंद्र सरकार द्वारा घोषित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को भारत का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया। सर्वेक्षण में सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में वाराणसी को पहला स्थान मिला है। एक लाख से कम आबादी में देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार महाराष्ट्र के वीटा को दिया गया। इस श्रेणी में दूसरे और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र का ही लोनावला और सासवड शहर हैं।



    राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने शनिवार को यहां विज्ञान भवन में देश के सबसे स्वच्छ शहरों और राज्यों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर राष्ट्रपति ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिणामों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रिजल्ट डेश बोर्ड और स्वच्छता गान- ‘हर धड़कन है स्वच्छ भारत की” लॉन्च किया।


    स्वच्छ सर्वेक्षण के छठे संस्करण में कुल 4,320 शहरों ने भाग लिया। शहरों को आमतौर पर स्टार रेटिंग के माध्यम से चुना जाता है। 2018 में 56 के मुकाबले इस साल 342 शहरों को स्टार रेटिंग के तहत प्रमाण पत्र दिए गये। इसमें नौ पांच सितारा शहर, 166 तीन सितारा शहर, 167 एक सितारा शहर शामिल हैं।
    इस मौके पर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य मंत्री कौशल किशोर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग आदि मौजूद रहे। एजेंसी/(हि.स.)

    Share:

    महाराष्ट्र को 2 साल पहले मिली थी बीजेपी से 'आजादी' : संजय राउत

    Sat Nov 20 , 2021
    नासिक । शिवसेना सांसद (Shivsena MP) और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) को दो साल पहले (Two years ago) ‘आजादी’ (Freedom) मिली थी (Got) । राउत ने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नाम लिए बिना कहा, “हमने सही कदम उठाया…महाराष्ट्र को दो साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved