जापान की कंपनी सुजुकी ने (MPV) व्हीकल Suzuki Solio Bandit लॉन्च की है. इस एमपीवी कार का डिजाइन बॉक्स बिल्कुल अलग दिखता है. इस कार को जापान में लॉन्च किया गया है. Solio Bandit कार की कीमत 2,006,400 yen यानी 14.2 लाख रुपये रखी गई है. वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 2,131,800 yen यानी 15.09 लाख रुपये है. Solio को मोनोटोन और डुअल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.
>> सुजुकी की इस कार का डिजाइन और स्टाइल काफी अपीलिंग है.
>> इसमें मोटे क्रोम बॉर्डर के साथ फ्रंट ग्रिल और स्लीक एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल इस गाड़ी को और ज्यादा आकर्षक बनाता है.
>> राउंड फॉग लैंप्स, ट्रेंडी अलॉय व्हील्स भी इस एमपीवी को और शानदार बनाते हैं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved