img-fluid

14.5 लाख रुपए से कम में लॉन्च हुई Suzuki की शानदार कार Solio Bandit

November 27, 2020

जापान की कंपनी सुजुकी ने (MPV) व्हीकल Suzuki Solio Bandit लॉन्च की है. इस एमपीवी कार का डिजाइन बॉक्स बिल्कुल अलग दिखता है. इस कार को जापान में लॉन्च किया गया है. Solio Bandit कार की कीमत 2,006,400 yen यानी 14.2 लाख रुपये रखी गई है. वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 2,131,800 yen यानी 15.09 लाख रुपये है. Solio को मोनोटोन और डुअल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

>> सुजुकी की इस कार का डिजाइन और स्टाइल काफी अपीलिंग है.
>> इसमें मोटे क्रोम बॉर्डर के साथ फ्रंट ग्रिल और स्लीक एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल इस गाड़ी को और ज्यादा आकर्षक बनाता है. 
>> राउंड फॉग लैंप्स, ट्रेंडी अलॉय व्हील्स भी इस एमपीवी को और शानदार बनाते हैं

>> ऑटोमैटिक एसी है
>> 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है
>> कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग, स्लाइडिंग डोर हैं 
>> गाड़ी में 6 स्पीकर भी लगे हैं.
>> इसके दोनों वेरियंट की माइलेज 15.3 kmpl से 21.1 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है.
>> Suzuki Solio Bandit में 1.2 लीटर का गैसोलीन इंजन लगा है जो 6,000 rpm पर 91 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6,000 rpm पर 118 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. 
>> वहीं इसका DC synchronous motor 3.2 पीएस की पावर और 50 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. 
>> गाड़ी में डुअल एयरबैग्स के साथ ही एसआरआस एयरबैग्स भी हैं.
>> Solio Bandit में फ्रंट डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री व्यू कैमरा, सिक्यॉरिटी अलार्म सिस्टम है.

Share:

5 कैमरे वाला Vivo V20 Pro भारत में 2 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत

Fri Nov 27 , 2020
  वीवो स्मार्टफोन अपने सेल्फी कैमरा के लिए खास जाने जाते हैं। कंपनी इसी तरह का नया स्मार्टफोन Vivo V20 Pro भारत में लाने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि फोन को 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 और 33वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved