img-fluid

भारत में जल्‍द आ रहा Suzuki का पहला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, इन दमदार स्‍कूटरों को देगा टक्‍कर

November 12, 2021

नई दिल्ली। भारत में आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (Upcoming Electric Scooter Launch) होने वाले हैं, जिनमें कुछ पॉपुलर कंपनियों के होंगे तो कुछ नई कंपनियों के होंगे। भारत में बीते दिनों ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Scooter) और सिंपल एनर्जी (Simple Energy Scooter) जैसी नई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री के बाद से पहले से स्थापित कंपनियां भी अब बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की कोशिश में है।

सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
इसी कोशिश में आगामी 18 नवंबर को सुजुकी अपने पॉपुलर स्कूटर बर्गमैन के इलेक्ट्रिक अवतार सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक (Suzuki Burgman Electric) से पर्दा उठाने वाली है। यह सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। हाल ही में इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, 18 नवंबर को सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक का ग्लोबल डेब्यू होना है और उसी दिन पता चल सकता है कि सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में कब लॉन्च करेगी?

हीरो और होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आ रहे हैं



फिलहाल भारत में टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री करते हुए धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जो कि Bajaj Chetak Electric और TVS iQube हैं। भारत में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अच्छी बिक्री होती है और अब सुजुकी भी इन स्कूटर्स को टक्कर देने के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है। जल्द ही हीरो मोटोकॉर्प और होंडा टू-व्हीलर भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है।

ज्यादा डिटेल जल्द ही…
आपको बता दें कि सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में ही बनाएगी और बर्गमैन इलेक्ट्रिक 125 सीसी सेगमेंट स्कूटर में से हो सकती है। हालांकि, इसकी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छी-खासी बैटरी रेंज और बेहतरीन लुक के साथ पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में उतार सकती है।a

Share:

BMW जल्‍द लेकर आ रही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगी 120 km

Fri Nov 12 , 2021
लग्‍जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW ने अपनी आधुनिक दिखने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) CE 04 का प्रोडक्शन शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट को कुछ समय पहले दुनिया के सामने पेश किया था और इसका जल्द उत्पादन शुरू करने की वादा किया था। BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 120 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved