बंगाल: देश में हुए आम चुनाव (General election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बंगाल में करारी हार (Loss) का सामना करना पड़ा था. इस बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भाजपा की राज्य कार्यकारिणी बैठक (state executive meeting) के दौरान एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, “हम सबका साथ, सबका विकास’ नहीं कहेंगे, हम कहेंगे जो ‘हमारे साथ हैं, हम उनके साथ हैं.”
यानी सबका साथ, सबका विकास का जो नारा पीएम नरेंद्र मोदी हर मंच से लगाते हैं, सुवेंदु अधिकारी ने उसे ही बदलने की बात कह दी है. इतना ही नहीं, सुवेंदु अधिकारी यहीं नहीं रुके. उन्होंने यह भी कहा, “राष्ट्रवादी मुस्लिम जैसा कुछ नहीं होता. जो हमारे साथ हैं, हम उनके साथ हैं.” इसके अलावा अधिकारी ने ये भी कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चे की जरूरत नहीं है.
सुवेंदु अधिकारी का यह बयान पार्टी के नारे “सबका साथ, सबका विकास” से बिल्कुल अलग सोच रखता है. इसके अलावा बंगाल बीजेपी अपनी हार की वजह पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को वोट न डालने से रोकना भी बता चुकी है. अब उसके नेताओं का गुस्सा मुसलमानों पर फूटता नजर आ रहा है.
अधिकारी का ये बयान प्रधानमंत्री मोदी के उस नारे से अलगाव रखता है जो उन्होंने 2014 में सत्ता में आने के बाद दिया था. पीएम मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा देकर संपूर्ण भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने की बात कही थी. सुवेंदु अधिकारी के नए बयान से लग रहा है कि वे बस उनका विकास करने की बात कर रहे हैं, जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved