img-fluid

सुवेंदु अधिकारी ने किया बीरभूम के रामपुरहाट का दौरा, कहा-मामले में CBI और NIA की जांच होनी चाहिए

March 23, 2022


कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एलओपी सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के नेतृत्व में भाजपा (BJP) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीरभूम (Birbhum) के रामपुरहाट (Rampurhat) का दौरा किया (Visited) । कहा मामले में सीबीआई (CBI) और एनआईए (NIA) की जांच होनी चाहिए (Should be Investigated) । तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की हत्या के कुछ घंटों बाद कल यहां घरों में आग लगाए जाने के बाद 8 जले हुए शव बरामद हुए थे।


यह बहुत दुखद घटना है। राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र समाधान है, पश्चिम बंगाल को बचाने का। मामले में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। मुख्यमंत्री सिर्फ़ अपनी सरकार को बचा रहीं हैं।पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा, ‘यहां दहशत का माहौल है, गांव वीरान हैं। शर्मनाक है कि इस सरकार ने कई बेगुनाहों को मरने दिया। पुलिसकर्मी खड़े रहे और कुछ नहीं किया। ममता बनर्जी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और इस मामले को सीबीआई या एनआईए को सौंप देना चाहिए।’

उधर घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल बीजेपी ने सिलिगुड़ी में प्रदर्शन मार्च निकाला और ममता बनर्जी का सरकार विरोध किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करेंगी। उन्होंने कहा कि बीरभूम जिले में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध हों।

ममता ने कहा, ‘बीरभूम की घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से संबंध रखते हों।’ मुख्यमंत्री ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि उन्हें जिले का अपना दौरा एक दिन के लिए स्थगित करना पड़ा क्योंकि अन्य राजनीतिक दल पहले से ही वहां जुटे हुए हैं।

Share:

नीतीश ने सिकंदराबाद हादसे पर जताया दुख, बिहार के मृतकों को 2-2 लाख रुपये अनुदान की घोषणा

Wed Mar 23 , 2022
पटना । बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सिकंदराबाद (Secunderabad) के भोईगुदा (Bhoiguda) में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने की घटना को में मजदूरों की मृत्यु (Death of Workers)पर दुख जताया है (Expressed Grief) । मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतकों (Dead of Bihar) के परिजनों को दो-दो लाख रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved