img-fluid

नवरात्रि में संदिग्ध लोगों पर रहेगी नजर ताकि किसी से छेड़छाड़ न हो

October 16, 2023

  • शांति समिति की बैठक में प्रभावशील आचार संहिता का पालन कराने को कहा

उज्जैन। कलेक्टर द्वारा कल पुलिस कंट्रोल रूम पर शांति समिति की बैठक ली गई जिसमें अधिकारियों को त्यौहारों के दौरान चुनाव आचार संहित का पालन कराने के साथ-साथ देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने सहित गरबा पांडालों में चेन स्नेचिंग और छेड़छाड़ की घटनाओं पर नियंत्रण रखने को कहा गया। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम सभाकक्ष में शान्ति समिति की बैठक आने वाले त्यौहार को लेकर रखी गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले में प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का त्यौहारों के दौरान अक्षरश: पालन कराया जाए। कलेक्टर ने कहा कि प्रमुख मन्दिरों तक जाने वाले रास्ते जहां भी खराब हों, उन्हें तत्काल ठीक करवा दिया जाए। नवरात्रि पर्व के दौरान जिन मन्दिरों में अधिक भीड़ रहती है, वहां जाकर अधिकारी प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें, ताकि भीड़ का प्रबंधन सही ढंग से हो सके।



बैठक में जानकारी दी गई कि हरसिद्धि मन्दिर के आसपास से अतिक्रमण हटा दिया गया है तथा श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए निगाह रखी जा रही है। एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि नवरात्रि पर्व पर चेन स्नेचिंग और छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए गरबा पांडालों पर उचित सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। पांडाल के अन्दर, बाहर और विशेषकर पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। पुलिस के अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं। शीघ्र ही सोशल मीडिया पर महिलाओं के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाएगा। बैठक में समिति के सदस्यों ने सुझाव दिये कि नवरात्रि के पश्चात देवी मां की मूर्तियों के विसर्जन स्थल पर लाईट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और तैराक दल तैरान करने की मांग की। गोपाल मन्दिर से कमरी मार्ग तक हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए तथा जिन ई-रिक्शा चालकों के पास ड्रायविंग लायसेंस नहीं है, उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। बैठक में एडीएम अनुकूल जैन, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह सहित अधिकारी और एसडीएम आदि मौजूद थे।

Share:

राजस्थान से आ रही 60 लाख की शराब जब्त, पंजाब और गुजरात ले जा रहे थे आरोपी | Liquor worth Rs 60 lakhs coming from Rajasthan seized, accused were taking it to Punjab and Gujarat

Mon Oct 16 , 2023
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved