मौके पर पहुंचे, पंचनामा नहीं बना, सारे अधिकारी आज नगर निगम से मांगेंगे जानकारी
इंदौर। बंद पड़े रीगल टॉकिज (Regal Talkies) में कल लगी भीषण आग के कारण का पता नहीं लग सका है। नगर निगम की ओर से कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। दमकल सूत्रों का कहना है कि आग लगी नहीं, बल्कि लगाई गई है। जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों (firefighters) को काफी मशक्कत करना पड़ी। भीड़ ज्यादा होने से फायर गाडिय़ां भी बमुश्किल मौके पर पहुंचीं। टॉकिज में हुए अग्निकांड के बारे में अधिकृत जानकारी देने के लिए न तो नगर निगम के अधिकारी और न ही टॉकिज से जुड़ा कोई व्यक्ति वहां आया। इसके चलते रात को पंचनामा भी नहीं बनाया जा सका। दमकल विभाग के एसआई सुशील दुबे (SI Sushil Dubey) ने बताया कि आज नगर निगम जाकर टॉकिज से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे, ताकि पंचनामा बनाया जा सके। बताया जा रहा है कि अग्निकांड में पूरा टॉकिज खाक हो गया। दमकल विभाग के कर्मचारी दबी जुबान कहते सुने गए कि किसी ने आग लगाई है।
टॉकिज में कई दिनों से हो रही है चोरी
कल शाम बंद पड़े रीगल टॉकिज में आग लगने से वहां रखा सामान और कुर्सियां जलकर खाक हो गईं। फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए तीन घंटे तक मशक्कत करना पड़ी। मामले की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय जब वहां पहुंचे तो कई व्यापारियों ने उन्हें शिकायत की कि पिछले कुछ दिनों से रीगल सिनेमा में घुसकर कई लोग सामान चुराकर ले जा रहे थे। कई बार लोगों ने पकडक़र उनकी पिटाई भी की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved