img-fluid

दवाई कारोबारी के यहां हुई डकैती में गए माल पर संदेह, 10 हजार का ईनाम

February 01, 2021


इंदौर। एरोड्रम क्षेत्र के अंतर्गत छोटा बागड़दा स्थित हाईलिंक सिटी में सीए और दवाई कारोबारी के घर सशस्त्र डकैती डालने वाले बदमाशों की तलाश में कल रात पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। 10 से अधिक संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। वहीं आईजी ने डकैतों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। सीए के यहां हुई डकैती में जो माल गया उसे तो पुलिस सही मान रही है, लेकिन दवा कारोबारी के यहां से जो माल गया उस बात पर पुलिस संदेह कर रही है।


वारदात तो दोनों जगह हुई, इसके प्रमाण भी मिल गए हैं। इस वारदात में बाग-टांडा का आदिवासी गिरोह और देवास जिले के टोंककलां के कंजर शामिल हो सकते हैं। सीए निखिल चोपड़ा के घर में घुसे बदमाशों ने जहां मारपीट कर जेवरात रुपए छीने हैं, वहीं हाईलिंक सिटी में दवा कारोबारी राकेश जैन के सूने मकान में भी वारदात हुई थी। टीआई राहुल शर्मा का कहना है कि जैन का परिवार संगम नगर में शुभम पैलेस में है। जैन यहां 2-2 महीनों तक नहीं आते। केवल गद्दे, रजाई व घरेलू सामान पड़ा है। ऐसे में यहां लाखों का माल रखना होना संभव नहीं। दवा कारोबारी द्वारा बताई गई बातों की पुलिस तस्दीक कर रही है। इस बात का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि जैन के घर का सामान बिखरा पड़ा था, जिससे साबित होता है कि यहां भी बदमाश घुसे थे। उधर सीए निखिल चोपड़ा की मां निर्मला व पिता अजीत चोपड़ा को बंधक बनाकर बदमाशों ने उनकी रॉड से पिटाई की और घायल कर दिया था। घटना में 9 नकाबपोश बदमाश शामिल थे, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं, लेकिन उनके चेहरे दिखाई नहीं दे रहे हैं। डकैतों का सुराग देने वालों को आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। डकैतों को पकडऩे के लिए क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। क्राइम ब्रांच की टीमें रातभर कंजरों और पारदियों के डेरों पर दबिशें देती रहीं। कुछ लोग डेरों पर नहीं मिले। इसके चलते वारदात में उनके शामिल होने की शंका बढ़ गई है। स्थानीय पुलिस ने निर्माणाधीन मल्टियों, आसपास की टाउनशिप में काम कर रहे मजदूरों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके अलावा चोपड़ा के घर के वर्तमान और पुराने नौकरों सेे भी पूछताछ की जा रही है।


रात को लगाया बल, रहवासी दहशत में
परसों रात को हुई डकैती की वारदात के बाद हाईलिंक सिटी के रहवासियों में दहशत देखी गई। लोग रातभर सोए नहीं। वहां चौकसी के लिए एरोड्रम थाने का बल भी लगाया गया। पुलिस बल ने कॉलोनी में आने-जाने वाले नए चेहरों पर निगाहें भी रखीं। पुलिस अभी इस पूरे मामले में खाली हाथ है।

Share:

वित्तमंत्री ने खोला किसानों के लिए खजाना, खेती के साथ साथ पशुपालन और मतस्य पालन के बजट में भी भारी वृद्धि

Mon Feb 1 , 2021
नई दिल्ली । वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण आज किसानों के लिए खजाने का मुंह खोलने की घोषणा की। वित्तवर्ष 2021-22 में किसानों के लिए 16 लाख 50 हजार करोड़ रुपये की साख सुविधा देने की घोषणा करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि खेती के साथ साथ पशुपालन और मतस्य पालन के बजट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved