नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnatka Government) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरनाक ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) का केस सामने आया है. इसके बाद सरकार सतर्क हो गई है. कर्नाटक सरकार में मंत्री आर अशोक ने कहा कि संक्रमित हुए एक व्यक्ति की रिपोर्ट को लेकर कुछ संदेह है, क्योंकि एक रिपोर्ट में वह व्यक्ति पॉजिटिव आया और एक रिपोर्ट में वह नेगेटिव आया. इस वजह से लैब की जांच की जरूरत है. कर्नाटक में गुरुवार को दो लोग संक्रमित मिले थे, जिसमें एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जबकि दूसरा स्थानीय व्यक्ति है.
मंत्री आर अशोक ने कहा, ‘कर्नाटक सरकार ने आरटीपीसीआर रिपोर्ट को लेकर पहले ओमीक्रॉन मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वह व्यक्ति एक होटल में रुका और फिर उसने वहां पर कुछ बैठकें कीं. उसके बाद वह दुबई (Dubai) चला गया. ऐसे में उसके पास दो रिपोर्ट हैं, एक पॉजिटिव और एक निगेटिव, जो संदेह पैदा करती है. उन्होंने कहा कि इस वजह से इन रिपोर्ट्स को तैयार करने वाली लैब की जांच करनी चाहिए. मंत्री ने बताया कि बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर इस जांच की निगरानी करेंगे.
फुली वैक्सीनेटेड लोगों को मिलेगी सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल में एंट्री
आर अशोक ने कहा कि सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में सभी कार्यक्रमों को 15 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि नागरिकों को सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल में तभी जाने की अनुमति है, जब वे फुली वैक्सीनेटेड हों. शादी समारोह में शामिल होने की लोगों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अधिकतम 500 लोगों के विवाह समारोह में शामिल होने की अनुमति है. मंत्री ने कहा कि हम आज उनका (दक्षिण अफ्रीका के ‘लापता’ यात्री) पता लगाएंगे और उनका टेस्ट करेंगे.
जीनोम सीक्वेंसिंग में जुटी सरकार
गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को कहा कि राज्य में ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए. इसमें एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जबकि दूसरा स्थानीय व्यक्ति है, जो एक डॉक्टर है और उसने विदेश यात्रा नहीं की थी. डॉक्टर के संपर्क में आए पांच लोगों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनके नमूने जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गये हैं. अधिकारियों के मुताबिक बेंगलुरू शहर में जांच में पॉजिटिव पाये गये दोनों मरीजों को कोविड की दोनों डोज लग चुकी थी.
बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता ने कहा कि पहला मामला 66 वर्षीय व्यक्ति के संक्रमित होने का है जो दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है. उन्होंने बताया, वह 20 नवंबर को यहां (बेंगलुरू) आया था, उसके नमूने जीनोम सीक्वेंस के लिए भेजे गये थे, जिसकी रिपोर्ट आज आई और उसमें उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने दूसरे मामले के बारे में कहा, ‘दूसरे व्यक्ति ने कोई (विदेश) यात्रा नहीं की थी इसलिए और अधिक लोगों के संक्रमित होने की गुंजाइश है. इस नये वेरिएंट के खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved