नई दिल्ली। असम और मिजोरम (Assam-Mizoram) के बीच सीमा विवाद (Border dispute) पर चर्चा के लिए असम से कांग्रेस (Congress) सांसद रिपुन बोरा (MP Ripun Bora) ने मंगलवार को राज्यसभा (Rajyasabha) में नियम 267 के तहत निलंबन नोटिस (Suspension notice) दिया।
कांग्रेस के एक और सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने दिल्ली में 9 साल की बच्ची से कथित रेप और हत्या मामले में नोटिस दिया है।
सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने पेगासस स्नूपिंग मामले में नियम 267 के तहत नोटिस दिया है।
विपक्ष पेगासस परियोजना पर भी चर्चा के लिए जोर देगा, जो ईंधन वृद्धि और कृषि कानूनों के अलावा उच्च सदन में गतिरोध का कारण है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दि इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन) विधेयक, 2021 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगी, जिसे लोकसभा ने पारित कर दिया है।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी आगे विचार के लिए एक विधेयक पेश करेंगे कि लोकसभा द्वारा पारित वित्तीय वर्ष 2021-22 की सेवाओं के लिए भारत की संचित निधि से कुछ और राशियों के भुगतान और विनियोग को अधिकृत करने के लिए विनियोग (4 और 3) विधेयक, 2021 विधेयक पर विचार किया जाए।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved