कुली नम्बर वन एक्टर वरुण धवन और गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी का सस्पेंस ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा। अब फ़िल्म निर्माता और सीबीएफसी के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने अपने दावे से इस सस्पेंस को और बढ़ा दिया है। पहलाज ने कहा कि उन्होंने सुना है, वरुण और नताशा 23-24 जनवरी वाले वीकेंड में शादी करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मुझे तो उनके पिता डेविड धवन ने इस शादी के बारे नहीं बताया है।
पहलाज निहलानी ने बताया कि मैंने सुना है कि दोनों 23-24 जनवरी को शादी करने वाले हैं, लेकिन अभी तक मुझे निमंत्रण नहीं मिला है। मालूम हो कि पहलाज ने वरुण के पिता डेविड धवन के साथ 90 के दशक में काम किया है। पहलाज ने आगे कहा कि डेविड और मेरी एक बार बात भी हुई थी, लेकिन उन्होंने शादी के बारे में नहीं बताया। कपल को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।
View this post on Instagram
इससे पहले वरुण धवन के अंकल अनिल धवन ने बताया था कि ”यह कहानियां लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही हैं। पिछले साल कहा जा रहा था कि दोनों मई में शादी कर रहे हैं। जो भी है, परिवार के हम सभी सदस्य उन्हें शादी करने के लिए कह रहे हैं। मुझे लगता है कि यह एक ऐसी रस्म है, जिसे आपको समय रहते कर लेना चाहिए। इसे रोकने का कोई मतलब नहीं है। समय से करो या मत करो।
हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि वरुण धवन और नताशा दलाल अलीबाग में सात फेरे लेंगे। अलीबाग जाने से एक दिन पहले वरुण धवन और नताशा दलाल की ‘चुन्नी चढ़ाना’ सेरेमनी होगी। इसमें दोनों परिवार के लोग शामिल होंगे। नताशा दलाल के जुहू स्थित बंगले में वरुण धवन और उनका पूरा परिवार जाएगा।
पिंकविला को एक सूत्र ने बताया कि वरुण धवन के परिवार वाले नताशा के घर जूलरी, गिफ्ट्स और मिठाई के साथ लाल रंग का जोड़ा लेकर जाएंगे। इसमें साड़ी या लहंगा होता है, साथ ही लाल चुन्नी होती है। होने वाली सास बहू के सिर को लाल चुन्नी से ढकती है और इस रस्म को ‘चुन्नी चढ़ाना’ कहते हैं। इस सेरेमनी में दोनों के परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved