• img-fluid

    राजकोट अग्निकांड में सस्‍पेंड अधिकारी के पास मिली आय से अधिक संपत्ति, जानिए कार्रवाई में क्‍या-क्‍या मिला?

  • June 20, 2024

    अहमदाबाद (Ahmedabad) । गुजरात (Gujarat) के राजकोट टीआरपी गेम जोन (Rajkot TRP Game Zone) में हुए अग्निकांड (fire accident) के बाद गुजरात सरकार की तरफ से लगातार कसूरवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत राजकोट नगर निगम के सस्पेंड हुए टाउन प्लेनिंग ऑफिसर मनसुख सागठिया (Mansukh Sagathia) के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने जांच शुरू की थी. एसीबी को मनसुख सागठिया के पास से आय से 410 प्रतिशत अधिक संपत्ति हाथ लगी है. जिसमें पेट्रोल पंप, इंडस्ट्रियल गोडाउन, फार्महाउस, खेती की जमीन, बंगला, गैस एजेंसी होने की हकीकत सामने आई हुई है.

    RMC के सस्पेंडेड टाउन प्लैनिंग ऑफीसर मनसुख सागठिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने का मामला ACB की तरफ से दर्ज किया गया है. सागठिया के साथ जुडी हुई अलग अलग जगहों पर ACB की टीम ने रेड कर जांच में 10 करोड 55 लाख 37 हजार 355 रुपए की आय से अधिक संपत्ति प्राप्त की है. जो की 70,000 रुपए के पगारदार सागठिया की आय से 410 प्रतिशत अधिक है.


    ACB को सागठिया के खिलाफ आय से अधिक प्राप्त हुई संपत्ति की बात करें तो-
    -राजकोट के सोखड़ा में जय बाबारी पेट्रोल पंप
    -राजकोट के सोखड़ा में इंडस्ट्रियल गोदाम
    -गोंडल में जय बाबारी पेट्रोल पंप
    -गोंडल में होटल अंडर कंस्ट्रक्शन
    -गोंडल में फार्म हाउस
    -गोंडल के गोमटा में खेती की जमीन
    -गोंडल के चोराडी में खेती की ज़मीन
    -कोटड़ासंगानी में ऊर्जा इंडस्ट्रियल में गैस गोडाउन
    -पडधरी में बालाजी ग्रीनपार्क में प्लॉट
    -राजकोट शहर स्थित यूनिवर्सिटी रोड पर अनामिका सोसाइटी में अंडर कंस्ट्रक्शन बंगला
    -राजकोट शहर के माधापर स्थित आस्था सोसाइटी में फ्लैट
    -अहमदाबाद के अदानी शांतिग्राम टाउनशिप में ऐस्टर फ्लैट में मकान
    -अहमदाबाद के अदानी शांतिग्राम टाउनशिप में ला मरीना में मकान
    -6 गाड़ियां

    इसके अलावा सागठिया ने आठ विदेश प्रवास भी किए हैं. जिनमें दुबई, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूके, मलेशिया, मालदीव्स, श्रीलंका और इंडोनेशिया शामिल है.

    ACB ने जुटाए दस्तावेज
    राजकोट नगर निगम के तत्कालीन टाउन प्लैनिंग ऑफीसर मनसुख सागठिया के खिलाफ एसीबी ने 1 अप्रैल 2012 से लेकर 31 मई 2024 के दौरान आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में जांच की है. ACB ने जांच के दौरान कागजी सबूत, बैंक एकाउंट्स की डिटेल समेत दस्तावेज एकत्र किए हैं. एसीबी ने जांच में पाया कि सागठिया ने टीपीओ की जिम्मेदारी के दौरान पद का दुरुपयोग कर गैरकानूनी तरीके से भ्रष्टाचार करके प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट किया.

    सागठिया की प्रति माह 70,000 सैलरी थी लेकिन ACB ने जांच के दौरान आय से अधिक 10.55 करोड की संपत्ति होने की हकीकत सामने आई है. इस पूरे मामले में राजकोट एसीबी के पीआई जेएम आल ने सरकार की तरफ से राजकोट शहर एसीबी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसकी आगे जांच शुरू की गई है.

    राजकोट गेम जोन में 27 लोगों की जलकर हुई थी मौत
    बता दे की राजकोट गेम जोन में हुए अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद राज्य सरकार ने जांच के लिए SIT का गठन किया था. राजकोट क्राइम ब्रांच की तरफ से इस अग्निकांड के मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कई अधिकारियों का तबादला भी किया गया है.

    Share:

    तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मृत्यु, 100 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

    Thu Jun 20 , 2024
    नई दिल्ली. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कल्लाकुरिची (Kallakurichi) जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब (poisonous liquor) पीने से 30 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोगों को अस्पताल (hospitalized) में भर्ती कराया गया है. कल्लाकुरिचि के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत (Collector MS Prashant) ने इसकी पुष्टि की है. मरने वालों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved