उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर की मानसरोवर भवन की छत के ऊपर वीआर कंपनी के 10 कर्मचारियों द्वारा जन्मदिन केक काटने के बाद कर्मचारियों को निलंबित किया गया था लेकिन दूसरे दिन कर्मचारियों ने माफी माँगी थी। कंपनी द्वारा कल मंदिर प्रबंध समिति को पत्र जारी कर कहा गया है कि सभी कर्मचारी 15 दिन तक निलंबन अवधि में महाकाल अन्न क्षेत्र में कार्य करेंगे और उन पर पेनल्टी भी लगाई जाएगी। यह पत्र उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर प्रशासक को भेजा गया है।
महाकाल मंदिर परिसर के मानसरोवर भवन की छत के ऊपर कर्मचारी युवती का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया था। बर्थडे सेलिब्रिशन का वीडियो वायरल होने के बाद सुलभ दर्शन वीआर कम्पनी ने वीडियो में दिख रहे सभी 10 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। अपने निलंबन के बाद सभी कर्मचारियों को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगते हुए आगे से ऐसा नहीं करने की बात भी कही थी और सभी 10 कर्मचारियों ने कंपनी और महाकाल मंदिर प्रबंध समिति से कहा था कि महाकाल लोक परिसर में केक काटने की घटना के लिये हम क्षमा प्रार्थी है। यह कृत्य अनजाने में हुआ है। हम पूरी तरह से ये आश्वासन देते हैं कि हमारी उद्देश्य किसी भी प्रकार से महाकाल लोक की गरिमा को नुकसान पहुँचाने का नहीं था और नहीं यह कोई जानबूझकर की गई गलती थी। हम इस तथ्य से अवगत नहीं थे कि ऐसी गतिविधियाँ परिसर की मर्यादा के खिलाफ है। हम भविष्य में इस तरह की भूल नहीं दोहराएँगे और हमेशा मंदिर की पवित्रता और नियमों का पूर्ण पालन करेंगे। कृपया इस अनजाने में हुई गलती के लिये हमें क्षमा प्रदान करें। इस पूरे मामले में कंपनी द्वारा कल फिर एक पत्र उज्जैन कलेक्टर और प्रशासक को जारी करते हुए कहा गया है कि हमारे कर्मचारी और ड्यूटी मैनेजर द्वारा जो अनुशासनहीनता की गई है उसके लिए माफी शब्द से उन्हें माफ नहीं किया जाएगा। सभी कर्मचारियों को 15 दिन के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही सभी कर्मचारियों को पेनल्टी लगाई जाएगी जो कि उनकी सैलरी से काटी जाएगी जिसे महाकाल मंदिर को भेंट की जाएगी। साथ ही कंपनी द्वारा पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि निलंबन अवधि के दौरान सभी कर्मचारियों द्वारा महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र में रोज 15 दिन तक बर्तन धोना, सफाई करना, खाना परोसने जैसे कार्य भी करना होंगे जो मंदिर प्रबंध समिति की अनुमति के बाद शुरू किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए हम इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो और हमारे सभी कर्मचारी मंदिर की गरिमा और धार्मिक मर्यादाओं का पूर्ण पालन करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved