वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को घातक जहर का पैकेट भेजने वाली संदिग्ध महिला को फेडरल लॉ एनफोर्समेंट के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। पैकेट में रिसिन नामक घातक जहर था। संदिग्ध महिला कनाडा से बॉर्डर के जरिए अमेरिका में घुसने के प्रयास में थी, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस बारे में सीएनएन के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध महिला के पास बंदूक भी मौजूद था। संभावना जताई गई है कि उसे सजा का सामना करना होगा। इस मामले से अवगत एक शख्स ने सीएनएन को बताया कि यह जहर का पैकेट क्यूबेक के संत हुबर्ट, क्यूबेक से भेजा गया था और इसमें कैस्टर बींस जैसे दाने पैकेट में थे।
इस गिरफ्तारी की पुष्टि वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के FBI ने की है ओर मामले में जांच अभी भी जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved