कोलकाता । राजधानी कोलकाता से पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक और संदिग्ध आतंकी को गुरुवार रात गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एसटीएफ की उपायुक्त आईपीएस अपराजिता रॉय ने बताया कि संदिग्ध आतंकी की पहचान नजीबुल्लाह (50) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बीरभूम जिले के पैकार का निवासी है। उसे शुक्रवार दोपहर बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां से 24 दिसम्बर तक रिमांड पर लिया गया है। इसने फेसबुक पर साकिब अली नाम से अकाउंट बनाया था और उसके जरिए गैर मुस्लिमों के खिलाफ नफरत भरी पोस्ट करता था। साथ ही युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाता रहता था।