मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने सोमवार को कहा कि उसने इस महीने की शुरुआत में यहां गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक द्वारा कथित तौर पर छिपाए गए रसायन (chemicals) और प्रयोगशाला उपकरण जब्त किए। मामले की जांच कर रहे एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि इमरान खान (Imran Khan) ने बम बनाने वाले केमिकल और कई प्रयोगशाला उपकरणों को एक स्थान पर छुपाया था। पूछताछ के दौरान आरोपी इमरान खान ने एटीएस उस स्थान की जानकारी दी, जहां ये सामग्री छिपाकर रखी गई थी। एटीएस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच कर रही है।
एटीएस के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि इससे पहले एटीएस ने हिरासत में लिए गए संदिग्ध आतंकियों के पास से जब्त किए गए विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लगभग 500 गीगाबाइट डाटा बरामद किया था। सूत्र के अनुसार, एटीएस द्वारा बरामद डाटा को आगे के विश्लेषण के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में भेजा गया है।
सूत्र ने बताया कि डाटा में पुणे जिले के कई स्थानों की ड्रोन से ली गई तस्वीरें और गूगल मैप से विभिन्न स्थानों के स्क्रीनशॉट शामिल हैं। इसमें मुंबई के चबाड हाउस की कुछ तस्वीरें भी हैं। वहीं, राजस्थान में हमले की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्ध आतंकवादियों के पास से चबाड हाउस की तस्वीर बरामद होने के बाद मुंबई पुलिस ने कोलाबा में चबाड हाउस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved