सांबा। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले (Samba district of Jammu and Kashmir) में शनिवार को एक सदिग्ध ड्रोन दिखने के बाद सुरक्षाबल हरकत (security force action) में आए गए। ड्रोन के दिखने की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते कई गांवों में तलाशी अभियान चला रही है। जिस जगह पर संदिग्ध ड्रोन दिखा था उस इलाके की जांच करने पर सुरक्षा बलों को अभी तक कोई आपत्तिजनकर वस्तु नहीं मिली है।
पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) गरु राम भारद्वाज ने बताया कि तलाशी अभियान शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे शुरू हुआ और रविवार सुबह करीब नौ बजे तक चला, लेकिन इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। उन्होंने कहा कि ‘अवैध उड़ने वाली वस्तु’ की सूचना मिली थी और समझा जाता है कि यह पाकिस्तानी ड्रोन था जो शनिवार शाम करीब सात बजकर 25 मिनट पर सांबा से 10 किलोमीटर दक्षिण में रीगल चौकी के नजदीक सारथी कलां, डेरा और मदून गांवों के ऊपर लगभग पांच मिनट तक उड़ा।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सीआरपीएफ के साथ तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया गया ताकि पता लगाया जा सके कि ड्रोन से कहीं कोई हथियार-गोला बारूद या मादक पदार्थ तो नहीं गिराया गया है। भारद्वाज ने कहा, ‘तलाशी अभियान देर रात तक चला और सुबह पौ फटते ही इसे दोबारा शुरू किया गया। बताए गए स्थल के पूरे पांच किलोमीटर के दायरे में तलाशी ली गई।’ उन्होंने स्वयं जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चकवाल और बंदराली गांव सहित विभिन्न गांवों में चले तलाशी अभियान का नेतृत्व किया।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों की ओर से निगरानी तगड़ी कर दिए जाने के बाद पाकिस्तान में बैठे आंतकी आका आतंकियों को हथियार सप्लाई करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। घाटी में कई बार ऐसे ड्रोन बरामद भी किए गए। इसके साथ आतंकी भारत में अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं की घुसपैठ कराने के लिए भी ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved