• img-fluid

    सोशल मीडिया पर सुपरवाइजर को ब्लैकमेल करने की शंका, होटल में मिली लाश

  • June 15, 2024

    उत्तराखंड से आए परिजनों का आरोप- पैसे भी मंगवाए थे

    इंदौर। मांगलिया (Mangalia) में एक कंपनी (company) में काम करने वाले सुपरवाइजर (supervisor) की होटल में लाश मिली। उत्तराखंड (Uttarakhand) से आए उसके परिजन ने आरोप लगाया कि या तो उसकी हत्या की गई अथवा उसे किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया होगा।



    लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि 38 साल के तारासिंह के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। वह मांगलिया की सैफ एक्सप्रेस लॉजिस्टिक कंपनी में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि महालक्ष्मी नगर स्थित होटल उत्सव-इन के एक कमरे में उसका शव मिला। मौके पर सल्फास की गोलियां भी मिलीं। पुलिस को होटल वालों ने जैसे ही सूचना दी तो पुलिस टीम मौके पर एफएसएल टीम के साथ जांच करने पुहंची।

    सोशल मीडिया पर एडिटिंग किए अश्लील फोटो मिले…
    परिजन को शंका है कि तारासिंह सोशल मीडिया पर किसी के ब्लैकमेल का शिकार हुआ है। एडिटिंग किए हुए तारासिंह के कुछ अश्लील फोटो किसी महिला के साथ तारासिंह के भाई के फोन पर अज्ञात नंबरों से भेजे गए थे। तारासिंह ने बीते दिनों ही कुछ रुपए भी घर से बुलवाए थे। शंका है कि यह रुपए ब्लैकमेल करने वालों को दिए होंगे। सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो के साथ चैट करने वाले गिरोह इस तरह लोगों को झांसे में लेकर पीडि़त के फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करते हैं। शायद तारासिंह भी ऐसे ही गिरोह का शिकार हुआ होगा।

    एक घंटे युवती भी रुकी थी कमरे में
    लसुडिय़ा पुलिस का कहना है कि होटल में तारासिंह के अलावा एक युवती भी उसके साथ कमरे में रुकी थी। एक घंटे कमरे में रुकने के बाद लडक़ी चली गई थी। सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में दिख रहा है कि युवती के जाने के बाद तारासिंह कमरे से नीचे भी आया और उसके बाद फिर वापस कमरे में चला गया था। युवती के भी बयान ले लिए हैं।

    Share:

    बैंकों से जुड़े आधा दर्जन महिला-पुरुष संदेह के घेरे में

    Sat Jun 15 , 2024
    इंदौर। इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के मैनेजर (Manager) के 15 बंैक खातों में 138 करोड़ (138 crores) के ट्रांजेक्शन (Transactions) के मामले में अब बैंक से जुड़े आधा दर्जन महिला-पुरुष भी संदेह के घेरे में हैं। दो दिन पहले सायबर सेल ने वॉट्सऐप ग्रुप से जोडक़र शेयर में निवेश के नाम पर इंदौर के व्यक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved