मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी लोकसभा सीट से सांसद रामस्वरूप शर्मा जब दिल्ली के एक आवास में रह रहे थे तब उनका शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है। उनके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है। इस घटना के बाद आज होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक को टाल दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि उन्हें शर्मा के स्टाफ के एक शख्स ने फोन कर मामले की जानकारी दी थी। उनका कहना था कि, प्रथम दृष्टया (Prima Facie) शर्मा ने आत्महत्या की है और उनका शव घर में फंदे से लटकता हुआ मिला है। शर्मा दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास बने गोमती अपार्टमेंट में रहते थे। गोमती अपार्टमेंट में कई सांसदों के आवास हैं।शर्मा को हिमाचल में बीजेपी के कोर नेताओं में से एक माना जाता था और वह मंडी और इसके आसापास के हिस्सों में काफी प्रभाव रखते थे। राम स्वरूप शर्मा हिमाचल प्रदेश के कद्दावर राजनेताओं में जाने जाते थे। वह बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के बहुत करीबी थे।
बुधवार सुबह जब शर्मा ने दरवाजा खट-खटाने पर भी नहीं खुला तो घर के नौकर ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के तमाम अफसर, फरेंसिक टीम और स्वास्थ्य विभाग के लोग यहां जांच मे जुटने पहुंच गए हैं। इस मामले में घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं सांसद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved