img-fluid

बैंककर्मी नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके और रिश्तेदार सहित भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे इंदौर, लगाया हत्या का आरोप

June 03, 2024

इन्दौर। एक बैंककर्मी नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। उसके मायके से परिजन समेत भारी संख्या में ग्रामीण इंदौर पहुंचे और पोस्टमार्टम के दौरान पति सहित सास, ससुर और देवर पर हत्या का आरोप लगाया। बैंककर्मी का पति होस्टल और लाइब्रेरी संचालक है। वीआईपी परस्पर नगर में रहने वाली अंकिता पति प्रणय जायसवाल की संदिग्ध मौत होने के चलते उसके शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। अंकिता का मायका खरगोन जिले के झिरन्या में है। उसके मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि करीब ढाई साल पहले प्रणय से उसकी शादी हुई थी।

प्रणय सुदामा नगर में होस्टल संचालित करने के साथ लाइब्रेरी भी चलाता है। आरोप है कि अंकिता को पति प्रणय सहित सास, ससुर और देवर दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। कल भी अंकिता ने अपने भाई को फोन लगाकर घर बुलाया था। तब भाई ने कहा कि वह इंदौर आ रहा है, लेकिन दोपहर को उसके पास फोन पहुंचा कि अंकिता ने फांसी लगा ली। उसके बाद भारी संख्या में झिरन्या के लोग इंदौर पहुंचे। उनका आरोप है कि अंकिता आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है। हत्या का आरोप पति प्रणय सहित उसके ससुराल वालों पर लगाया है। मायके पक्ष का यह भी कहना है कि अंकिता के ससुराल वालों ने हत्या के सारे सबूत मिटा दिए हैं। कल रात को ही अंकिता के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया था, जहां रातभर ग्रामीण बैठे रहे।


सुबह जैसे ही ससुराल की गाड़ी आई तो फोड़ दी…
अंकिता के मायके वालों का आरोप है कि कल रातभर जिला अस्पताल में उसके ससुराल वाले नहीं आए। इसके बाद सुबह जैसे इनोवा कार से वे जिला अस्पताल पहुंचे तो अंकिता के मायके वालों और ग्रामीणों ने घेर लिया। बेटी की मौत से वे इतने आहत थे कि गाड़ी के कांच फोड़ दिए। कार में बैठे अंकिता के ससुराल वालों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके गुस्से को देखते हुए उन्हें उलटे पैर वापस जाना पड़ा।

बेटी की मौत का गम और गुस्सा दोनों था…
अंकिता के मायके वालों को उसकी मौत का इतना गम था कि वे न सिर्फ रातभर जिला अस्पताल के बाहर बैठकर रोते रहे, बल्कि उनमें उसके ससुराल वालों के प्रति आक्रोश भी था। जब अंकिता के ससुराल वाले आज सुबह कार से आए तो उन्हें कार से उतारने का भी उन्होंने प्रयास किया। शायद वे उनसे सवाल पूछना चाहते थे कि आखिर उनकी बेटी का क्या कसूर था, जो उसे प्रताडि़त किया गया। इस दौरान कार में बैठे अंकिता के देवर को कार से उतारकर उसके साथ झूमाझटकी भी की गई, जिसमें उसे चोटें आई हैं।

Share:

प्रत्याशी नहीं, फिर भी कांग्रेस के बड़े नेताओं को दी मतगणना की जवाबदारी

Mon Jun 3 , 2024
शोभा ओझा के घर बनी रणनीति… काउंटिंग में जाएंगे कांग्रेसी इंदौर। भाजपा (BJP) की तरह ही कांग्रेस (Congress) ने भी मतगणना (counting) वाले दिन के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है। निर्दलीय प्रत्याशी (Independent candidates) के एजेंट के बतौर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) जाएंगे, जबकि बड़े नेताओं को विधानसभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved