इंदौर। उज्जैन में बीते साल हुए जहरीली शराब कांड (झिंझर) के आरोपी पुलिसकर्मी की देर रात को उज्जैन की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि जहरीली शराब पीने के चलते उज्जैन में 12 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद प्रशासन ने इस मामले में जांच बैठा दी थी। जांच कमेटी ने 17 लोगों को आरोपी बनाया था, जिनमें तीन पुलिसवाले भी थे, बाकी शराब बनाने से जुड़े हुए थे। जिन तीन पुलिसवालों को आरोपी बनाया गया था, उन्हें बर्खास्त भी कर दिया गया और जेल पहुंचाया गया था। एक बर्खास्त पुलिसकर्मी स्वदेश खोड़े भेरूगढ़ स्थित केंद्रीय जेल के बी खंड की बैरक नंबर 15 में भर्ती था। उसकी एकाएक तबीयत बिगड़ी तो जेल में अफरा-तफरी मच गई। जेल अधीक्षक अलका सोनकर भी मौके पर पहुंचीं और खोड़े को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। पुलिस फिलहाल मौत को संदिग्ध मान रही है, जिसके चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जेल वाले हार्ट अटैक से मौत होने की बात कह रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved