• img-fluid

    US के आसमान में दिखा संदिग्ध चीनी स्पाई बैलून, खतरों को भांपकर सरकार की फूल गई सांसें

  • February 03, 2023

    दिल्ली (New Delhi) । अमेरिका (America) के आसमान में पिछले कुछ दिनों से चीन का एक संदिग्ध स्पाई बैलून (Spy Balloon) उड़ते देखा जा रहा है. इसमें जासूसी उपकरण लगे होने की आशंका हैं. ऐसे में अमेरिकी सरकार (US government) में हड़कंप मच गया है. शुरुआत में इस विशालकाय बैलून (giant balloon) के शूट डाउन का फैसला किया गया. लेकिन शूट डाउन के बाद गिरने वाले मलबे से सुरक्षा जोखिम के खतरों को भांपकर सरकार पीछे हट गई.

    अमेरिका के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) को सलाह दी कि इस बैलून के शूट डाउन से बचा जाए क्योंकि इसके नष्ट होने पर गिरने वाले मलबे से सुरक्षा स्थिति खतरे में डल सकती है. अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि यह साफ है कि इस बैलून का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा है.


    बता दें कि पिछले साल ताइवान (Taiwan) मामले को लेकर दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं चीन और अमेरिका के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. दरअसल अमेरिका, ताइवान में मानवाधिकारों के उल्लंघन और दक्षिण चीन सागर में चीन की सैन्य गतिविधियों की निंदा करता आ रहा है.

    स्पाई बैलून की ट्रैकिंग
    अमेरिका बीते कुछ दिनों से अमेरिकी वायुक्षेत्र में देखे जा रहे इस बैलून को ट्रैक कर रहा है. अमेरिकी सैन्य विमानों के जरिए भी इस पर नजर रखी जा रही है.

    हालांकि, अधिकारियों ने अभी इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है कि यह बैलून कितनी ऊंचाई पर उड़ रहा है. लेकिन यह स्वीकार किया है कि यह नागरिक हवाई यातायात से ऊपर उड़ रहा है.

    बता दें कि अमेरिका सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने मोंटाना शहर के ऊपर इस बैलून को शूट डाउन करने पर विचार किया था लेकिन बाद में मलबे की वजह से संभावित जोखिम को देखते हुए इससे पीछे हट गए.

    अमेरिकी अधिकारियों ने चीन के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाया है. अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि हमने इस मामले पर चीनी समकक्ष से गंभीरता से बात की है.

    बता दें कि हाल के सालों में अमेरिका में कई बार स्पाई बैलून देखे गए हैं. लेकिन इस बार यह संदिग्ध चीनी स्पाई बैलून काफी समय से अमेरिकी वायुक्षेत्र में नजर आ रहा है, जिससे चिंता बढ़ गई है.

    Share:

    ब्राजील में हुआ 7 किलो के बच्चे का जन्म, यह देख डॉक्टर के भी उड़े होंश

    Fri Feb 3 , 2023
    ब्राजील (Brazil) । ब्राजील (Brazil) में हाल में 2 फीट लंबे और 16 पाउंड (7.3 किलो) वजनी शिशु का जन्म हुआ। बड़े आकार की वजह से अस्पताल में इस शिशु एंगरसन सांटोस का जन्म सीजेरियन सेक्शन से करवाया गया। इस प्रकार के शिशु को चिकित्सा विज्ञान (medical science) में ‘मैक्रोसोमिया’ कहा जाता है। इनका आकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved