मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)के दक्षिण मुंबई में स्थित अंटिलिया (Antilia) बंगले के सामने एक संदिग्ध का कार (Scorpio) पायी गई है। कार में जिलेटिन नामक विस्फोटक मिला है। राज्य के गृह मंत्री (Home Minister) अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि दक्षिण मुंबई में स्थित कारमाईकल रोड पर स्थित अंटिलिया बंगले के पास लावारिस एक स्कॉर्पियो पाई गई है। कारी की तलाशी लेने पर उससे 20 जिलेटिन रॉड (Gelatin Rod) बरामद हुए हैं। इसके बाद बम निरोधक दस्ता एवं पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही Carmichael Road दोनों तरफ से बंद किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)
जांच अधिकारी उस वक्त आश्चर्यचकित रह गए, जब उन्हें पता चला कि कार से बरामद कुछ नंबर प्लेटों पर लिखे नंबर मुकेश अंबानी के सुरक्षा दस्ते में इस्तेमाल होने वाले वाहनों से मिलते जुलते हैं. अब पुलिस (Police) और ATS मामले में आतंकी (Terrorist) एंगल से भी जांच कर रही हैं.
इस घटना के बाद अंबानी (Ambani) के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहां मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के साथ-साथ पुलिस कमांडोज (Police Commandos) भी तैनात किए गए हैं.
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) अब पूरे मामले की जांच कर रही है. मामला गामदेवी पुलिस स्टेशन (Gamdevi Police Station) इलाके के अंदर आता है. जहां के इलाक़े कार्मिकेल रोड पर संदिग्ध गाड़ी मिली है. आगे अब एटीएस के अधिकारी (Officers) इस बात की जांच कर रहे हैं कि कही इस पूरे मामले के पीछे कोई आतंकी साजिश तो नहीं की गयी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved