नई दिल्ली। सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स (CRPF) ने आज राजधानी दिल्ली के विजय चौक के पास से एक संदिग्ध शख्स जिसका नाम फिरदौर है, को पकड़ा है। ये युवक संसद भवन के आस-पास घूम रहा था। संदिग्ध गतिविधियों वो सीआरपीएफ जवानों कि निगाहो में आगया और उसे पकड़ लिया गया। अन्य एंजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है। इस युवक को पार्लियामेंट थाने ले जाया गया है।
साजिश की आशंका
फिरदौस के पास एक पेपर मिला है जिसमें एक कोडवर्ड, 2 पहचान पत्र आधार कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। दोनों दस्तावेजों में उसका नाम अलग अलग है. ड्राइविंग लाइसेंस में उसका नाम फिरदौस है जबकि आधार कार्ड में नाम मंजूर अहमद अहंगेर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved