नई दिल्ली (New Dehli) । अभिनेत्री सुष्मिता सेन (actress sushmita sen) इन दिनों अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट (latest project) ताली को लेकर चर्चा (Discussion) में बनी हुई हैं। इस बीच एक्ट्रेस लगातार प्रमोशन (promotion) में बिजी चल रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ (personal life) को लेकर बात की है। उन्होंने यंग एज में बच्चा गोद (baby lap) लेने के फैसले के बारे में भी बात की।
सुष्मिता सेन देश को पहला मिस यूनिवर्स का ताज दिलाने वाली शख्सियत हैं। बेहद कम उम्र में उन्होंने फिल्मों में एंट्री की और अपना एक मुकाम हासिल किया। सुष्मिता सेन अपने करियर के साथ- साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी। इनमें से एक बच्चा गोद लेना का फैसला भी रहा।
सुष्मिता सेन ने बेहद कम उम्र में बच्चा अडॉप्ट करने का फैसला किया। हालांकि, उनके लिए ये फैसला करना आसान नहीं था, क्योंकि एक्ट्रेस की मां ही उनका विरोध करने लग गई थीं। सुष्मिता सेन की मां नहीं चाहती थीं कि वो बच्चा गोद लें, जब वो खुद एक बच्ची हैं, लेकिन एक्ट्रेस का साथ उनके पिता ने दिया।
भड़क गई थीं सुष्मिता की मां
24 साल की उम्र में एक बच्चे को गोद लेने के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में कहा, “ये एक इमोशनल बॉन्ड बना रहा था, जहां मैं सोच रही थी कि ये ऐसा गैप है। कोई मां बनना चाहता है और एक बच्चा है जिसे मां की जरूरत है। परफेक्ट फिट है। ये इतना सिंपल क्यों नहीं हो सकता? मेरी सालों की यात्रा और बच्चों के आसपास रहने का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा और मुझे पता था कि मैं इसके लिए तैयार हूं।”
पिता ने दिया साथ
कम उम्र और अनमैरिड होते हुए बच्चा गोद लेने के फैसले पर अपनी मां के रिएक्शन के बारे में बताते हुए सुष्मिता सेन ने कहा, “मेरी मां ने कहा, ‘तुम खुद एक बच्ची हो! तुम क्या बात कर रही हो, इस लड़की के साथ क्या दिक्कत है!’ वो मुझ पर गुस्सा थीं। मेरे पिता ज्यादा शांत थे।”
शादी से पहले चाहती थी गोद लेना
पिता के रिएक्शन के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “उन्होंने मुझसे पूछा- ‘ये फैसला कहां से आ रहा है?’ मैंने उनसे कहा, ‘ये एक कॉलिंग है डैडी। मैं इसे बहुत शिद्दत से महसूस कर रही हूं।’ उन्होंने मुझसे कहा कि कॉलिंग कहीं नहीं जा रही है, मैं इसे कुछ सालों बाद भी कर सकती हूं। मैंने कहा कि अगर मैं शादी करती हूं और कोई (बच्चे के लिए) मना कर देता है, तो शादी टूट जाएगी, क्योंकि ये चीज मुझे अंदर से आवाज दे रही है। इसलिए पहले मुझे बच्चा गोद लेने दीजिए, ताकि कोई इस पर सवाल न उठा सके।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved