अभिनेत्री सुष्मिता सेन की बेटी रिनी सेन जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिनी सेन फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ से अपनी एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म के सेट से उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। हाल में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। 18 वर्ष की उम्र में 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। विश्व सुंदरी ने कई फिल्मों में अभिनय किया और इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई हैं। हाल में अभिनेत्री ने ‘आर्या’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया है। अब उनकी बड़ी बेटी रिनी सेन 21 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेगी।
रिनी सेन फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ में राहुल वोहरा और कोमल छाबड़िया के साथ नजर आएंगी। राहुल वोहरा और कोमल छाबड़िया रिनी के माता-पिता की भूमिका निभाएंगे। निर्देशक कबीर खुराना भी ‘सुट्टाबाजी’ से डेब्यू कर रहे हैं। कबीर खुराना हाल में सोशल मीडिया पर ‘सुट्टाबाजी’ के पहले दिन की शूटिंग की तस्वीर शेयर की है।
इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की प्लॉट लॉकडाउन पर सेट है और इसमें एक रूढ़ीवादी परिवार में मां-बेटी के रिश्ते पर फोकस किया गया है। फिल्म में रिनी को एक सशक्त बेटी का किरदार निभाते देखा जा सकता है।
सुष्मिता सेन एक सिंगल मदर हैं। सुष्मिता की दो बेटियां रिनी और अलीषा सेन हैं। सुष्मिता ने रिनी को 2000 में और अलीषा को 2010 में गोद लिया था। सुष्मिता सेन अपनी बेटियों से बहुत प्यार करती हैं। वो सोशल मीडिया पर भी बेटियों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।