• img-fluid

    Sushmita Sen की बेटी ने अपनी Love Life को लेकर किया खुलासा, बताया कौन है बॉयफ्रेंड

    May 24, 2021

    मुबंई। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की बड़ी बेटी रिनी सेन (Renee Sen) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू एक शॉर्ट फिल्म से कर लिया है और अब जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. रिनी की फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं हैं. हाल ही में रिनी ने अपने फैंस ने सोशल मीडिया पर बातचीत की और अपनी लव लाइफ को फैंस से बात की है. साथ ही फैंस रिनी के आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहता है. रिनी भी अपनी मां की बॉस लेडी हैं उन्होंने फैंस को ऐसे जवाब दिया की उनकी बोलती बंद हो गई.

    रिनी ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन कंडक्ट किया था. एक यूजर ने उनसे पूछा- क्या आपका कोई बॉयफ्रेंड है? प्लीज बताइए. जिसके जवाब में रिनी ने लिखा- काम पर फोकस है. वहीं एक यूजर ने रिनी से उनके एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा. यूजर ने लिखा- एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बताओ. इसके बारे में रिनी ने बात करने से मना कर दिया और लिखा- इस बारे में बात करने का कोई प्वाइंट नहीं है.

    रिनी से बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल यहीं नहीं रुके. एक और यूजर ने उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहा. एक यूजर ने लिखा- फ्यूचर बॉयफ्रेंड? इसके जवाब में रिनी ने लिखा- काश में आपके इस सवाल का जवाब देने के लिए टाइम ट्रैवल कर सकती.

    आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में जब रिनी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. हालांकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया. रिनी ने लिखा- यह पोस्ट प्रोडक्शन में है. रिनी ने शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाजी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. इस फिल्म में रिनी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. कबीर खुराना के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी.

    नेपोटिज्म को लेकर कही थी ये बात
    सुष्मिता सेन की बेटी रिनी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म को लेकर बात कही थी. मैं जानती हूं कि मैं बहुत खुशनसीब हूं. लाखों लोग एक्टर बनने के लिए मुंबई आते हैं. तो अगर मैं अपने काम के साथ ईमानदारी नहीं करूं तो ये गलत होगा. मेरी मां हमेशा कहती हैं कि तुम्हें काम आना चाहिए, तुम किसी की और की जगह नहीं ले सकती ये कहकर कि तुम मेरी बेटी हो. अगर तुम वो जगह कमा नहीं सकती तो तुम्हें वहां होना ही नहीं चाहिए.

    Share:

    Health Tips : कोरोना के मरीज भूलकर न करें ये 3 एक्सरसाइज, हो सकता है नुकसान

    Mon May 24 , 2021
    डेस्‍क। कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का कहर जारी है। इस संक्रमण का सबसे ज्यादा असर हमारे फेफड़ों पर पड़ता है। ऐसे में फेफड़ों को मजबूत रखने के लिए ज्यादातर लोग ब्रीथिंग एक्सरसाइज पर जोर दे रहे हैं। कोविड-19 से बचने के लिए लोग ब्रीथिंग एक्सरसाइज कर रहे हैं, ताकि फेफड़ों की क्षमता बढ़ाएं। कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved