मुंबई। हाल के दिनों में बॉलिवुड में बहुत से स्टारकिड्स ने डेब्यू किया है। अब एक और स्टारकिड यानी सुष्मिता सेन की बेटी रेने भी बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। 21 साल की रेने की पहली फिल्म का नाम ‘सुट्टाबाजी’ होगा और इसकी शूटिंग हाल में शुरू हो चुकी है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की कहानी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान परिवार के रिश्तों पर है। हालांकि फिल्म के बारे में ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आई हैं लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि रेने का किरदार इसमें एक बिगड़ैल बच्ची का होगा। फिल्म में कोमल छाबड़िया और राहुल वोहरा रेने के पैरंट्स के किरदार में नजर आएंगे। रेने की इस डेब्यू फिल्म का डायरेक्शन कबीर खुराना कर रहे हैं और माना जा रहा है कि यह फिल्म सीधे डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
https://www.instagram.com/p/CF48qNBga34/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/CFz01s7gzzN/?utm_source=ig_embed
वैसे बता दें कि अपने कई पुराने इंटरव्यू में सुष्मिता सेन पहले ही कह चुकी हैं कि उनकी बड़ी बेटी रेने हमेशा से ऐक्ट्रेस बनना चाहती हैं। इसके लिए बाकायदे रेने ने ट्रेनिंग ली है। रेने ऐक्टिंग के अलावा गाने का भी शौक रखती हैं और माना जा रहा है कि वह अपनी पहली फिल्म में गाना भी गाएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved