• img-fluid

    28 साल पहले मिस यूनिवर्स बनने के दिन को sushmita sen ने  याद

  • May 22, 2022

    अभिनेत्री सुष्मिता सेन (sushmita sen) बहुत खास है। आज से 28 साल पहले 21 मई, 1994 को उन्होंने फिलीपींस (Philippines) में हुई 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (Miss Universe pageant) में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था और हर भारतीय को गौरवान्वित महसूस कराया था। सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। इस खास दिन के 28 साल पूरे होने पर सुष्मिता ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है ।

    सुष्मिता sushmita sen की यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस प्रतियोगिता में सुष्मिता का मुकाबला ऐश्वर्या राय बच्चन से था। इस दौरान दोनों से फाइनल में सवाल पूछा गया कि यदि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकती तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या का जवाब था कि ‘अपने जन्म का समय, लेकिन सुष्मिता ने कहा था-‘इंदिरा गांधी की मृत्यु!’ इसके बाद सुष्मिता से पूछा गया था कि-अगर आपके पास पैसा और वक्त होगा, तो क्या एडवेंचर करना चाहेंगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि-‘मेरे हिसाब से एडवेंचर वो है, जो आप अंदर से महसूस करते हैं। मुझे बच्चों का साथ बहुत अच्छा लगता है। मौका लगा तो मैं उनके साथ वक्त गुजारना चाहूंगी। यहीं मेरे लिए एडवेंचर होगा!’ सुष्मिता सेन ने इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद साल 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।



     

    इसके बाद वह कई फिल्मों में शानदार अभिनय करती नजर आईं, जिनमें सिर्फ तुम, बीवी नंबर 1, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, आंखे, वास्तुशास्त्र, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया, बेवफा आदि शामिल हैं। सुष्मिता सेन ने लम्बे समय से फिल्मों से दूर हैं। लेकिन अभिनय जगत में वह अब भी सक्रिय हैं। पिछले साल रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज आर्या 2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

    सुष्मिता सेन की निजी जिंदगी की बात करें तो वह अब तक अविवाहित हैं। उन्होंने महज 24 साल की उम्र में दो बेटियां रीनी और अलीशा को साल 2010 में गोद लिया था ।सुष्मिता सिंगल पेरेंट होते हुए भी दोनों बच्चियों को बहुत अच्छी परवरिश दे रही हैं।

    Share:

    कश्मीर में विकास और शांति के नए युग की शुरुआत, LOC पर सतर्क रहें जवान: सेना प्रमुख

    Sun May 22 , 2022
    श्रीनगर। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief Manoj Pandey) ने कहा कि यह कश्मीर (Kashmir) में विकास, शांति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत है। इसलिए नियंत्रण रेखा पर जवानों को सतर्क (Alert to soldiers on the Line of Control) रहना चाहिए। कार्यभार संभालने के बाद सेना प्रमुख दो दिवसीय दौरे पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved