मुंबई (Mumbai)। अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने खुद को एक नई कार मर्सिडीज (Mercedes) एएमजी जीएलई 53 कूप उपहार में दी है। इंस्टाग्राम पर सुष्मिता (Sushmita Sen) ने अपने फैंस को अपनी नई कार की झलकियां देते हुए पोस्ट शेयर किए। सुष्मिता को मर्सिडीज (Mercedes) की टीम की तरफ से कार की चाबी और गिफ्ट हैम्पर भी मिला। मुंबई में कार की कीमत 1.63 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम और 1.92 करोड़ रुपये ऑन-रोड है।
View this post on Instagram
वीडियो में सुष्मिता (Sushmita Sen) फैंस को चमचमाती काले रंग की मर्सिडीज की झलक दिखाती हैं। उन्होंने हैशटैग-शेयरिंग, न्यू राइड, एएमजी जीएलई 53 कूप और सेलिब्रेट सेल्फ भी जोड़ा। सुष्मिता ने यह भी लिखा, आई लव यू दोस्तों।
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए चारू असोपा ने कमेंट किया, वाह दीदी, बधाई हो। सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने लिखा, बधाई हो। उनके प्रशंसकों ने भी कमेंट सेक्शन में उन्हें बधाई दी। सुष्मिता सेन के चाहने वाले उनकी खुशी में खुश दिख रहे हैं। हर कोई उन्हें बधाई देता नजर आ रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved